Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileBMW का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहा है OLA को टक्कर, मिलेगी...

BMW का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहा है OLA को टक्कर, मिलेगी 90 KM तक रेंज

BMW Electric Scooter: इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का दबदबा चारों तरफ है. भारत की बात करें तो इलेक्ट्रिक्ल ऑटो मार्केट की दुनिया में ओला सबसे आगे है. लेकिन क्या आपको पता है इसमें एक ऐसा नाम जुड़ने वाला है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हाँ आपको ये पहली नज़र में पंड आ जाएंगे.

- Advertisement -

दरअसल जो कंपनी इलेक्ट्रिक दुनिया के मामले में कदम रखने वाली है उसका नाम है BMW. जी हाँ ये अपनी एक स्कूटर लेकर आने वाली है जिसे जानने के बाद आप खुद हैरान रह जाएंगे. जिस स्कूटर की बात हम कर रहे है उस का नाम BMW CE02 है. इस भारत में अभी हाल ही फ़िलहाल टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कहा जा रहा है की इसे भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये स्कूटर देखने में आपको बिलकुल नार्मल लगने वाला है. जी हाँ आप इसे देखने के बाद खुद भी हैरान रह जाएंगे. इसका साइज़ आपको बड़ा लगेगा. बाकी स्कूटर के मुकाबले ये बड़ा लगेगा. आपको इस स्कूटर में LED रौशनी दी जाने वाली है. आपको इसमें निचे बैटरी दी जाने वाली है. आपको इसमें सिंगल फ्लैट सीट दी गयी है. आपक इसमें कई सारे फीचर्स भी मिलते है जो इसे और भी ख़ास बनाते है. आपको इस स्कूटर को देखने के बाद आपको इससे प्यार हो जाएगा. आपक इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए है.

- Advertisement -

आपको इस स्कूटर में रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, 3.5 इंच की स्क्रीन और सेफ्टी के लिए एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए है. आपको इस स्कूटर में पावर देने के ले 2KWH का बैटरी भी दिया गया है. आपको इसमें सिंगल के साथ साथ ड्यूल बैटरी सेटअप भी मिलता है. ये स्कूटर आपको 90 KM का रेंज देने में सक्षम है. आपको इसमें सेफ्टी भी दी गयी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular