Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainment“मड़कन आली जुत्ती” गाने पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, हिचकोले लेती...

“मड़कन आली जुत्ती” गाने पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, हिचकोले लेती कमरिया को देख बेकाबू हुए

नई दिल्ली। हरियाणा से लेकर देश के कोने कोने  में पहचानी जाने वाली सपना चौधरी आज के समय की एक बड़ी सेलिब्रटी बन चुकी है। जिसके चलते उनकी फैंस फॉलोइग भी काफी बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी ऐसी डांसर है जिनके डॉस की कॉपी अब ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस भी करने लगी है। उनके डांस में ऐसा जादू देखने को मिलता है कि देश विदेश के लोग भी उनकी ओर खीचे चले आते है।

- Advertisement -

डांस इंड्रस्टी में सपना चौधरी ने नंबर 1 पर अपना दबदबा बनाये रखा है। जिनके डांस वीडियो हमेशा सोसळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते है। ऐसा ही एक गाना इन दिनों तबाही मचाते नजर आ रहा है। जिसमें सपना चौधरी हरियाणा के एक गांव में प्रोग्राम करते नजर आ रहीं हैं।

- Advertisement -

सपना को देख उमड़ आया गांव

आपको बता दें की आज के समय में सपना चौधरी बड़े बड़े स्टेज पर अपना परफार्मेंस दिखाने के लिए जाती है जिसकी फीस भी लाखों की होती है। ऐसे ही अभी हाल ही में सपना हरियाणा के एक गांव में दशोतन कार्यक्रम में पहुंची, आपको बता दें की दशोतन कार्यक्रम पुत्र जन्म के दश दिन या दश मास बाद किया जाने वाला बड़ा भोज एवं उत्सव होता है जिसे हरियाणा तथा आसपास के क्षेत्र में मनाया जाता है। उनके डांस को देखने बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। जिनके बीच सपना ने अपनी अदाओ का ऐसा जादू चलाया कि लोग मदहोश होकर उनके साथ डांस करने को मजबूर हो गए।

सपना ने किया परफॉर्म

दशोतन कार्यक्रम में पहुंची सपना को देखने के लिए विशाल जन सैलाव उमड़ आया। नीले और पीले रंग के जरीदार सूट में सपना का अलग का ही जलवा देखने को मिला। इस प्रोग्राम में रास लीला का रस दिखाने में सपना ने भी कोई कसर नही छोड़ी। उनका डांस में सपना की ख़ूबसूरती अलग से ही चार चांद लगा रही थी। सपना ने अपने दमदार गाने “मड़कन आली जुत्ती” पर बेहतरीन डांस दिखाया।

वायरल हुआ वीडियो

“मड़कन आली जुत्ती” नामक गाने पर सपना का डांस लोगों को काफी पसंद आया । जिसमें सपना को स्टेजतोड़ डांस दिखाया। इस वीडियो को अब तक 121k बार देखा जा चुका है तथा हजारों कमेंट इस पर आ चुके हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular