आज हम बात कर रहें हैं Luna की, यह एक समय में काफी पॉपुलर थी। हालांकि अब एक बार फिर से Luna ने मार्केट में एंट्री मार ली है। इस बार आपको यह मॉपेड नई तकनीक तथा नए अंदाज के साथ में मिलेगी। आपको बता दें की इस बार लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में बाजार में आई है। Kinetic Green ने इलेक्ट्रिक लूना को बाजार में लांच कर दिया है, लांचिंग के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी मौके पर मौजूद रहे। आइये अब आपको नई इलेक्ट्रिक लूना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मिलेगी धांसू रेंज

आपको बता दें कंपनी ने E Luna में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। खरीदारों की जरुरत को ध्यान में रखकर इसको तैयार किया गया है। आपको बता दें की कंपनी ने ई-लूना को तीन प्रकार की रेंज वाले वेरिएंट में उतारा है। जिसके अंतर्गत आपको 80 किलोमीटर, 110 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज वाली लूना प्रदान की जायेगी। वर्तमान में कंपनी ने 110 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट को पेश किया है लेकिन 80 और 150 किलोमीटर की रेंज वाले वेरिएंट पर अभी कंपनी काम कर रही है।

E Luna के फीचर्स

आपको बता दें की ई-लूना में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। जिनके अंतर्गत आपको स्टील चेसिस, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड, स्टैंड सेंसर, लार्ज कैरिंग स्पेस, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक आदि फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें आपको 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी भी दी जाती है। इसमें 1.2 kw की मोटर भी आपको मिलती है। कंपनी का जल्दी ही ग्राहकों को लूना में 3 kwh का बैटरी पैक भी दिया जायेगा, जो आपको 150 किमी की धांसू रेंज प्रदान करेगा।

1700 रुपये में ले आएं E-Luna

आपको बता दें की E-Luna की ऑन रोड कीमत 79074 रुपये है। यदि आपके पास अभी इतना बजट नहीं है तो आप इसको मात्र 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके बाद में आपको 48 महीने तक 9.5 ब्याज दर के हिसाब से 1700 रुपये प्रति माह EMI के रूप में चुकाने होते हैं।