Wednesday, December 31, 2025
HomeEducationराजस्थान में केमिस्ट्री का पेपर हुआ आउट, 500 से हजार रुपए में...

राजस्थान में केमिस्ट्री का पेपर हुआ आउट, 500 से हजार रुपए में बिका एक पेपर

नई दिल्ली। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरे अक्सर देखने  व सुनने को मिलती है। जिसमें एक बार फिर से राज्य में परीक्षाओं के पेपर आउट होने की कभर से हलचल मची हुई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में हो रही परीक्षा में केमेस्ट्री का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है। जिसमें निजी कॉलेज का आरोपी एग्जाम कॉर्डिनेटर शीलबंद लिफाफा खोलकर उसकी मोबाइल से फोटो खींचकर पेपर को अपने जानकार लड़कों को भेजकर पैसों की मनमाफिक वसूली करते पाया गया है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के आठों लड़कों ने मिलकर सैकड़ों छात्रों को 500 से लेकर एक हजार रुपए में केमिस्ट्री का पेपर बेचा है।  इसके बाद जिन छात्रों ने यह पेपर खरीदे उन्होंने भी अपने अन्य साथियों को पैसा लेकर पेर बेच दिए। उक्त आठों आरोपियों के खातों में पेपर बेचने के ढाई से तीन हजार रुपए ट्रांसफर होने के सबूत भी मिले हैं। हालांकि अभी मुख्य आरोपी (एग्जाम कॉर्डिनेटर) पुलिस के हाथों नही आया है।

दादिया थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया है कि शेखावाटी विश्वविदयालय का केमिस्ट्री के पेपर आउट होने में अधिकारियों ने घोर लापरवाही बरती है। उक्त अधिकारियों ने पेपर होने के तीन दिन पहले ही सभी कॉलेजों में पेपर पहुंचा दिए गए, लेकिन प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गया। जिसका नतीजा यह निकला कि वहां पेपर कॉर्डिनेटर ने निजी कॉलेज से पेपर निकालकर उसकी बिना वीडियोग्राफी किए और बिना तीन सदस्यीय कमेटी के निर्देश के प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलकर पेपर निकालकर आउट कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परीक्षा से ठीक 15 मिनट पहले पेपर खोला जाता था, पेपर कॉर्डिनेटर ने एक दिन पहले ही पेपर खोल लिया, इसका मतलब यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों व फ्लाइंग से भी निगरानी में भी बड़ी चूक हुई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular