Flying fish: दुनिया में एक से बढ़कर एक प्राणी मौजूद है. इन के बारे में किसी भी तरह से सोच पाना बहुत ही मुश्किल है. ये प्राणी बहुत ही विचित्र हैं. इन जानवरों की खूबी देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानने एक बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे जो उड़ती है. आपको लग रहा होगा की इनमे कौन सी बड़ी बात है. असल में इनमें बड़ी बात ये है की असल में ये एक उड़ने वाली मछली है. दरअसल इस जीव को फ्लाइंग फिश के नाम से जाना जाता हैं.

बता दे ये मछली हवा में उड़ती तो है लेकिन बाकी पक्षी की तरह ये मछली अपने पंखों को फड़फड़ाती नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस में फ्लाइंग कॉड नाम की यह मछली 650 फिट तक आसमान में आराम से उड़ पाने में सक्षम है. यही नहीं इसके अलावा किसी शिकारी के सामने आने पर इस मछली के पंख इन्हें जल्दी से पानी में तैरने में मदद करते हैं. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

फ्लाइंग फिश

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में ये मछली हवा में उड़ती है. आज भी सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. दरअसल ये उड़ कर खुद को शिकार होने से बचाती है. इस मछली के शरीर पर शरीर पर ब्लू, ब्लैक, सफेद और सिल्वर रंग की धारियां मौजूद होती है.

बता दे ये यह सर्वाहारी मछली होती है. इस मछली की लंबाई 15 सेंटीमीटर से लेकर 51 सेंटीमीटर तक होने में सक्षम है. इस मछली की 40 से ज्यादा प्रजातियां पायी जाती है. यह मछली 3 फीट प्रति सेकंड की गति से पानी में तैर सकने में सक्षम है. ये मछली एक सेकेंड में 70 बार अपनी पूंछ को फड़फड़ाने में सक्षम है. 6 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकती हैं