Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessकाफी सस्ते में चल रही AC की sale, अगले महीने हो जाएंगे...

काफी सस्ते में चल रही AC की sale, अगले महीने हो जाएंगे महंगे

Flipkart AC Sale: अब ठंड ने धीरे धीरे करवट बदलना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब गर्मी में आने में ज्यादा वक़्त नहीं रह गया है. अगर आप अभी एयर कंडीशनर नहीं खरीदते है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर पर भारी छूट दी जा रही है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

कब खरीदे एयर कंडीशनर

गर्मी से शुरू होने से पहले

आपकी जानकारी के लिए बता दे गर्मी शुरू होने से पहले एयर कंडीशनर खरीदना अच्छा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय, दुकानदारों के पास स्टॉक ज्यादा होता है और वो डिस्काउंट भी अच्छा खासा मिल जाता है.

फरवरी और मार्च

असल में फरवरी और मार्च ये दो महीने ऐसे है जब एयर कंडीशनर खरीदने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस पर डिस्काउंट सबसे ज्यादा होता है.

- Advertisement -

एयर कंडीशनर ऑफर के साथ

इस लिस्ट में सबसे पहला एयर कंडीशनर है Panasonic Convertible 7-in-1 AC है. इस पर आपको 35% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत ₹25,990 रुपए रखी गयी है.

वही इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है Lloyd 2023 Model 1.2 Ton AC का. इसकी कीमत ₹62,990 रुपए रखी गयी है. इस पर आपकोडिस्काउंट 44% का मिल रहा है.

इसके बाद अगला नंबर आता है LG Convertible 5-in-1 Cooling AC का. इसकी कीमत ₹66,990 रुपए रखी गयी है. इस पर आपको करीब करीब डिस्काउंट 48% का मिल रहा है. इसकी कीमत ऑफर लगने के बाद ₹34,419 रुपए हो गयी है.

एयर कंडीशनर खरीदते वक़्त रखें इसका ख्याल

सबसे पहले तो आप एयर कंडीशनर खरीदते वक़्त कमरे के आकार को ध्यान में रखिएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कमरे के हिसाब से एयर कंडीशनर का आकार ध्यान में रखना जरुरी है. यही नहीं एयर कंडीशनर की ऊर्जा को भी ध्यान में रख कर आपको इसे खरीदना है. आप इस बात का रखें की 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर कम बिजली खपत करते हैं. यही नहीं आप इसे खरीदते वक़्त फीचर्स को भी ध्यान में रखें.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular