Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessगर्मी आने से पहले खरीद लें यह शानदार  सीलिंग फैन, मिल रहा...

गर्मी आने से पहले खरीद लें यह शानदार  सीलिंग फैन, मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट 

नई दिल्ली: फाल्गुन का महिना शुरू होते ही मौसम ने भी अपनी करवट बदल दी है। अब गर्मी का दौर धीरे धीरे शुरू होने लगा है। ऐसे में बाजार में बदलते मौसम को देख अब कूलर फैन का बिकना भी शुरू हो चुका है। और कूलर, पंखा और एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ने लगी है।

- Advertisement -

ऐसे में यदि आप अपने घर में नया सीलिंग फैन लगाने के बारे में सोच रहे है, जो पूरे कमरे में अच्छी ठंडी हवा दें सके तो आज हम आपके लिए ऐसे पखों के बारे में बता रहे है जो शानदार हवा देने के साथ तगड़ा डिस्काउंट भी दे रहा है। जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते हैं।

Bajaj 1200 mm

बजाज का ये सीलिंग फैन इन  दिनों काफी सेल किया जा रहा है जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 3005 रुपए में खरीद सकते है। जिस पर 54 फीसद तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यदि आप गर्मी में ठंडाहट लेना चाहते है, तो आप इसे सिर्फ 1379 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसपर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।

- Advertisement -

Orient Electric Ceiling Fan

फैन सेगमेंट में ओरिएंट कपंनी का यह फैन सबसे शानदारमाना जाता है। इस फैन को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। जिसे 2800 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसमें मिल रहे 48 फीसद के डिस्काउंट पर यह फैन आपको सिर्फ 1449 रुपए में मिल सकता हैं। जिसे 2 साल की वारंटी में बेचा जा रहा है।

Havells 1200mm

हैवल्स सीलिंग फैन सबसे अच्छा ब्रांड माना जाता है। कंपनी इस सीलिंग फैन तो अमेजन पर 3675 रुपए की कीमत पर सेल कर रही है। इसमें मिल रहे 37 परसेंट के डिस्काउंट आप इस फैन को मात्र 2298 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से इस फैन पर कोई वारंटी नहीं है। लेकिन इसमें आपको ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular