Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHonda Amaze के इस वेरिएंट को देख दिवाने हो जाएंगे आप..,कम कीमत...

Honda Amaze के इस वेरिएंट को देख दिवाने हो जाएंगे आप..,कम कीमत में मिल रहे दमदार फीचर्स

Honda Amaze VX Petrol: होंडा कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली बाइक से लेकर कार तक हर किसी की पहली पसंद बन जाती है। क्योकि इस कपंनी के वाहन में राइडर को वो सभी सुविधाएं देखने को मिलती है। जिसे वो लेना पसंद करता है। जिसके चलते होड़ा की सभी वाहन मार्केट में खरे उतरे है। इनकी जबरदस्त डिमांड भी है। यदि आप भी इस समय कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो होंडा ने Amaze नाम का शानदार वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। जिस पर लोगों ने जमकर प्यार दिया है। चलिए जानते है Honda Amaze के ही VX Petrol वेरिएंट के बारे में

- Advertisement -

Honda Amaze VX Petrol की कीमत

Honda Amaze VX Petrol की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 8.95 लाख़ रुपए है। लेकिन एक डील के अंतर्गत यह कार आपको मात्र ₹5 लाख़ में मिल रही है। आईए जानते हैं इस कार के फीचर्स तथाके साथ इतने कम दाम में लेने का पूरा तरीका।

Honda Amaze VX Petrol के फीचर्स

Honda Amaze VX Petrol में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1199 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है जो 88.50 bhp की अधिकतम पावर तथा 110 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह कार 5 सीटर सेडान गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

- Advertisement -

Honda Amaze VX Petrol का माइलेज

कपंनी ने इस कार में दमदार इंजन दिया है जिके चलते यह कार 18.6 Kmpl पर ARAI क्लेमड माइलेज देती है। इस कार में आप एक बार में  35 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं।

Honda Amaze VX Petrol गाड़ी मिल रही मात्र 5 लाख़ में

Honda Amaze के VX Petrol वेरिएंट की मार्केट में वास्तविक एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख़ रुपए है। लेकिन यदि आप इसे कम कीमत में खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप कारदेखो वेबसाइट मे जाकर इस कार को मात्र 5 लख रुपए में खरीद सकते है। यहां अच्छी कंडिशन की पुरानी कारों को काफी कम कीमत के साथ बेचा जाता है। यह फर्स्ट ओनर कार है जो अब तक मात्र 51,258 किलोमीटर चलाई गई है।

यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा कर सीधे ऑनर से जुड़ सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular