Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileमारुती डिजायर को टक्कर देने आ रही MG 5 Sedan, मिलेंगे लाजवाब...

मारुती डिजायर को टक्कर देने आ रही MG 5 Sedan, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जान वाली कपंनियों में मारूती कारों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब इनके बीच एमजी मोटर इंडिया कॉमेट ईवी के जरिये अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही है। अब एमजी इंडियन की नई सेडान मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है, जो MG 5 Sedan के नाम से पेश की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अबी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि आगामी 20 मार्च तक एमजी 5 को बाजार में पेस किया जा सकता है।

- Advertisement -

MG 5 Sedan के फीचर्स

MG 5 Sedan के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस एसयूवी को कपंनी कई शानदार फीचर्स के साथ पेश कर सकती है जिसमें सामने की ओर बड़ी सी फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत काई सारी खूबियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम , डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमट कंट्रोल समेत सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular