आपको पता होगा ही की FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है। इस योजना को “वन नेशन वन टैग – FASTag” की टैग लाइन के साथ एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के साथ आगे बढ़ाने को पेश किया गया था। इसको 2014 में शुरू किया गया और यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से संचलित होती है।
FASTag के कई लाभ हैं। बता दें की FASTag से लिंक किये गए खाते से टोल शुल्क तुरंत डेबिट कर लिया जाता है। एक FASTag सिर्फ एक ही वाहन से जुड़ा होता है। इसको आप किसी दूसरे वाहन के लिए यूज नहीं कर सकते हैं। इसको आप राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) के सदस्य बैंकों से खरीद सकते हैं।
इस प्रकार से काम करता है Fastag
आपको बता दें की यह ग्राहक के प्रीपेड खाते से कनेक्ट होने के बाद उसके वाहन की विंडस्क्रीन से जुड़ा होता है। FASTag स्कैनर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक के उपयोग से जुड़े टैग को स्कैन करता है इसके बाद में संबंधित प्रीपेड खाते से टोल भुगतान को तुरंत काट लिया जाता है। कार के टोल गेट के सामने से गुजरते ही तुरंत टोल टैक्स को काट लिया जाता है। जिसके कारण वाहन को टोल टैक्स पर ज्यादा समय तक रुकने की आवश्यकता नहीं होती है।
NHAI ने दी सलाह
आपको बता दें की NHAI ने Paytm FASTag वाले लोगों को ख़ास सलाह दी है। आपको बता दें की NHAI ने ऐसे लोगों को जिनके पास में Paytm FASTag है उन्हें नया FASTag खरीदने की सलाह दी है क्योकि ऐसे लोग जिनके पास में Paytm FASTag है वे 15 मार्च के बाद अपने FASTag को रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। अतः Paytm FASTag के काम न करने पर ऐसे लोगों को टोल प्लाज़ा पर दोगुना टोल टैक्स भरना पड़ सकता है। अतः इन लोगों का सफर काफी महंगा पड़ सकता है।
FASTag यूजर्स रहें सावधान
मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के तहत कार्य करने वाली NHAI ने कहा है की टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए यह आवश्यक है की Paytm FASTag यूजर्स सावधान रहें। आपको बता दें की की NHAI ने एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें दो पोस्टर्स दिखाए गए हैं। एक पोस्टर में यूजर्स को नया FASTag खरीदने की सलाह दी गई है तथा दूसरे पोस्टर में FASTag को जारी करने वाले आथराइज्ड बैंक की लिस्ट को दिखाया गया है। कुल मिलाकर यदि आप Paytm FASTag का इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी ही उसको चेंज कर लें। इसी में आपका फायदा है।
