Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileAlto K10 से भी सस्ती है Nissan Magnite  SUV, धांसू फीचर्स के...

Alto K10 से भी सस्ती है Nissan Magnite  SUV, धांसू फीचर्स के साथ माइलेज इतना जो बना देगा दीवाना

नई दिल्ली: भारत के ऑटो सेक्टर में SUV वाहन की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है। जिसमें लोग ज्यादातर सुजुकी की कारों को खरीदना पसंद करते है। लेकिन यदि आप भी  बेहतरीन माइलेज वाली गाड़ी को कियफायती दाम में खरीदने के बाारे मे ंसोच रहे है तो  Nissan के तरफ से ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए कंपनी ने Nissan Magnite 2024 का नया मॉडल मार्केट में उतार दिया है। जिसमे 999 cc का तगड़ा इंजन देखने को मिलने वाला है।

- Advertisement -

इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस कार को  आप मात्र 4 लाख रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसकी एक्स शोरूम कीमत इससे दुगनी है। आईए जानते हैं इस कार में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे मे..

Nissan Magnite के फीचर्स

Nissan Magnite के फीचर्स की तो Nissan Magnite में क्रूज कंट्रोल और 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, दिए जाने के साथ एलईडी हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, जैसे एंडवास फीचर्स देखने को मिलते है। सके साथ की सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियरव्यू कैमरा और ISOFIX सीट एंकर शामिल हैं।

- Advertisement -

Nissan Magnite का मुकाबला

Nissan Magnite जैसे ही मार्केट में ती है तो इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में Hyundai के नई कार Exter से होगा, जो कार निर्माता की एंट्री-लेवल एसयूवी है। Nissan Magnite को मिडिल क्लास के लोग बेहद पसंद कर रहे है

Nissan Magnite की कीमत

Nissan Magnite की कीमत के बारे में बात करें तो यह कार भारत में 4 वेरिएंट के साथ पेश की गई है। इसमें 2 पेट्रोल इंजन के साथ और ट्रांसमिशन के 2 विकल्प देखने को मिलते हैं. मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular