Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile200cc सेगमेंट में धांसू मोटरसाइकिल, लोगों का खिंचा दिल

200cc सेगमेंट में धांसू मोटरसाइकिल, लोगों का खिंचा दिल

भारत के लोगों में 150सीसी से 200सीसी सेगमेंट की बाइकें काफी पॉपुलर हैं। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे आदि बाइकें आती हैं। आपको बता दें की फरवरी 2024 में इस सेगमेंट में सेल हुई बाइकों का डेटा हालही में रिलीज हुआ है। जिसके अनुसार बजाज पल्सर इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकी है।

- Advertisement -

बता दें की बजाज पल्सर ने पिछले माह 74.16 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ में 46219 यूनिट बाइकों की सेल की है। जब की फरवरी 2023 में यह डेटा सिर्फ 26539 यूनिट का ही था। आइये अब आपको पिछले महीने हुई इस सेगमेंट की बाइकों के बारे में बताते हैं।

होंडा यूनिकॉर्न और अपाचे

मोटरसाइकिलों के इस सेगमेंट में दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही है। इसने 34593 यूनिट की सेल की है। जब की होंडा यूनिकॉर्न तीसरे नंबर पर रही है। होंडा यूनिकॉर्न ने 1490.22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ में 21293 यूनिट की सेल की है। इसके अलावा इस सेगमेंट में चौथे नंबर पर यामाहा FZ रही। हालांकि सालाना आधार पर यामाहा FZ की बिक्री में 16.30 पर्सेंट की गिरावट आई है। इसके अलावा यामाहा R5 पांचवे नंबर पर रही है और इसने 11128 यूनिट बाइकों की बिक्री की है।

- Advertisement -

दसवें नंबर पर KTM

छटे नंबर की बात करें तो बता दें की यामाहा MT 15 रही है। इसने 10047 बाइकों की सेल की है। यामाहा MT 15 की बिक्री में सालाना आधार पर 63.85 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है। सातवें नंबर पर इस लिस्ट में होंडा SP 160 बाइक रही है। इसने 5155 यूनिट बाइकों की सेल की है। इसके अलावा हीरो XPULSE 200 आठवें नंबर पर रही है। इसकी 2784 यूनिट की बिक्री हुई है। नौवें नंबर पर एक्सट्रीम 160R रही है। इसकी 2777 यूनिट की बिक्री हुई है। जब की दसवें नंबर पर KTM 200 रही है, इसकी 2598 यूनिट की सेल दर्ज की गई है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular