Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileस्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, देगी...

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, देगी Tesla को कड़ी टक्कर

Xiaomi एक चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसके फोन को आपने कभी ना कभी तो इस्तेमाल किया होगी। इस कंपनी के स्मार्टफोनों में कैमरा की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। लेकिन अब कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है।

- Advertisement -

Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च कर दिया है। इसके लांच के बारे में कंपनी ने काफी समय पहले ही घोषणा कर चुकी थी, जिसके बाद से ही लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।

अब काफी इंतजार के बाद कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है। इस नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कार को 2,15,900 युआन (करीब 25.34 लाख रुपये) में मार्केट में निकाला है।

- Advertisement -

Xiaomi की इस कार को 9 शेड्स और 3 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। तो वहीं कंपनी ने इस कार के डिज़ाइन को स्पोर्टी और युथफुल डिज़ाइन दिया गया है। जिसके देखने के बाद कहा जा रहा है कि ये Tesla को कड़ी टक्कर देगी।

देगी गजब की रेंज

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की इस SU7 कार में आपको 73.6kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 700Km तक की रेंज दे सकती है। इसमें 295bhp की इलेक्टिक मोटर दी जा रही है और इससे ये 5.28 सेकेंड्स में ही 100km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 210km/h की है।

इस कार के SU7 Pro मॉडल के बारे में बात करें तो इस मॉडल में 94.3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये 830 किमी की जबरदस्त रेंज देती है। इस शानदार वेरिएंट की कीमत 2,45,900 युआन (करीब 28.87 लाख रुपये) है।

इस नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के ऊपर के दोनों वेरिएंट में 400V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है और केवल 15 मिनट के चार्ज से ही 350 किमी की रेंज देती है। इसके टॉप-स्पेक SU7 मैक्स में 101kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है, और मॉडल में AWD कैपेबिलिटी दी गई है। इस मॉडल की कीमत 2,99,900 युआन (करीब 35.20 लाख रुपये) है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular