Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessनहीं लगेगा 1 भी रूपए का बिजली खर्च, फटाफट लगवाएं Solar AC

नहीं लगेगा 1 भी रूपए का बिजली खर्च, फटाफट लगवाएं Solar AC

नई दिल्ली। गर्मी का मौसम में जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ता जा रहा है, लोगों के शरीर से तेजी से पसीना निकलना शुरू हो गया है। ऐसा में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए पखें कूलर की जगह एसी से राहत मिलती है। लेकिन इसके बढ़ते बिजली के बिल के चलते लोग घरों में एसी लगाने से डरते है। एसी के इस्‍तेमाल करने से बिजली के बिल का पारा इतनी तेजी से बढ़ जाता है कि बजट पूरा लड़खड़ाने लग जाता है। लेकिन अब आपकी इस परेशानी को दूर करन के लिए बाजार में सोलर एसी आ गया है जो सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से जनरेट होकर काम करता हैं। जिसे गर्मी से राहत मिलने के साथ आपको बिजली के बिल से भी राहत मिलती है। इतना ही नही इस सोलर AC के लेने पर खर्च भी काफी कम आता है।

- Advertisement -

बता दें कि एक रेगूलर AC के मुकाबले सोलर AC काफी पावर फुल होता है। जहां रेगुलर AC सिर्फ़ बिजली से ही काम करता हैं. वहीं दूसरी सोलर AC को आप सोलर पावर, सोलर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड तीन तरह से यूज कर सकते हैं।

किस प्रकार काम करता है solar AC?

Solar AC सूर्य की रोशनी से मिल रही एनर्जी पर काम करता है. इसलिए घर की छत पर सोलर पैनल्स लगवाए जाते है, जिसमें फोटोवोल्टिक सिस्टम सोलर पैनलों में सूर्य से ऊर्जा एकत्र करके सौर ऊर्जा को एक इन्वर्टर द्वारा परिवर्तित किया जाता है वैसे तो सौर पैनल दिन के ही समय काम करते हैं, लेकिन यदि आप बैटरी स्टोरेज यूनिट के लेते है तो रात में भी आप बिना बिजली के एसी को चला सकते है।

- Advertisement -

कितनी है Solar AC की कीमत?

Solar AC की कीमत के बारे में बात करें तो यह उसकी क्षमता पर निर्बर करता है। कुछ वेबसाइट्स पर आप सोलर AC की कीमत को जान सकते है। औरजरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Solar AC के फीचर्स

सोलर AC के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें समान्य AC की तरह ही विशेषताएं देखने को मिलती हैं जैसे ऑटो स्टार्ट मोड, टर्बो कूल मोड, ड्राई मोड, स्लीप मोड, ऑन-ऑफ टाइमर, ऑटो क्लीन, स्पीड सेटिंग, लवर स्टेप एडजस्ट और रिमोट पर ग्लो बटन।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular