Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileमात्र 35 हजार देकर Royal Enfield bullet 350 को बना ले अपना,...

मात्र 35 हजार देकर Royal Enfield bullet 350 को बना ले अपना, आज ही करें अपने सपने पूरे

नई दिल्ली। देश के यूव्हीलर मार्केट में इन दिनों हर किसी पहली पसंद  रॉयल एनफील्ड बाइक्स बनी हुई है इस बाइक को खरीदने का सपना हर युवा देखता है। क्योकि यह क्रूजर बाइक अपने पावरफुल माइलेज के साथ शानदार रफ्तार के लिए जानी जाती है हर ऊबड़-खाबड़ पथरीले रास्ते को यह बाइक काफी असानी के साथ पार कर जाती है।

- Advertisement -

यदि आप बुलेट 350 को खरीदने के बारे मे सोच रहे है तो इस ड्रीम बाइक को आप काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है। जो लोग इस बाइक की ज्यादा कीमत देने में सक्षम नहीं है। उनके लिए आज हम बेहद शानदार ऑफर लेकर आए हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको इस बाइक पर मिलने वाली डील के बारे में बताते है।

 Royal Enfield bullet 350 का इंजन

Royal Enfield bullet 350 के इंजन के बारे में बात करेम तो इस नए मॉडल में कंपनी ने 349 Cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह दमदार इंजन 6100 Rpm पर 20.2 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 70 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 5 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

- Advertisement -

Royal Enfield bullet 350 की कीमत

Royal Enfield bullet 350 क्रूजर बाइक की कीमत के बारे में बात करें तों कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,98,000 निर्धारित की है। इसके अलावा इस बाइक पर मिल रहे ऑफर के तहत यह बाइक आपको मात्र 35,000 रुपए के डाउन पेमेंट में मिल सकती है।

Royal Enfield bullet 350 की EMI प्लान

Royal Enfield bullet 350  को आप मात्र 35000 की डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। कंपनी इस बाइक पर फाइनेंस प्लेन भी दे रही है जिसके तहत 12 महीने का ब्याज देना होगा और आपको 3 साल की अधिकतर लोन आसानी से मिल सकता है।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular