भारतीय बाजार में यूं तो एक से बढ़कर एक फोर व्हीलर निर्माता कंपनी है। परंतु आज हम बात Skoda की करने वाले हैं, दरअसल Skoda Fabia को आप बेहद सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं। यदि आपका बजट कम है और आप सस्ते कीमत में कोई फोर व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका होने वाला है।
दोस्तों स्कोडा की तरफ से आने वाला Skoda Fabia एक शानदार फोर व्हीलर में से एक है, जो भारतीय लोगों के द्वारा खूब पसंद भी की जाती है। इस फोर व्हीलर को आप आधे से भी कम कीमत में सिर्फ 1.39 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कहां और कैसे मिल रही है फोर व्हीलर।
Skoda Fabia के पावरफुल इंजन और माइलेज
शुरुआत इसके इंजन और माइलेज से की जाए तो आपको बता देगी Skoda Fabia मैं कंपनी के द्वारा 1199 सीसी की पावरफुल 4 सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह पावरफुल इंजन 75 Bhp की अधिकतर पावर और 180 Nm का टिक टॉक पैदा करने में सक्षम है।
वहीं इसके माइलेज और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है। वही फीचर्स के मामले में इसमें पावर डोर, पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट आदि जैसे बहुत से फीचर्स भी दिए गए हैं।
सिर्फ 1.39 लाख में Skoda Fabia घर लाएं
यदि आप भी सोच रहे हैं कि इतने कम कीमत में कहां पर Skoda Fabia कर मिल रही है, तो आपको बता दे दरअसल या एक सेकंड हैंड फोर व्हीलर है जो कि दिल्ली शहर में दिल्ली रजिस्टर कार है। आपको बता दे कि यह दिल्ली शहर में पहवां मोटर नाम के शोरूम में बेचा जा रहा है।
इस फोर व्हीलर की कंडीशन बिल्कुल शानदार है आपको बता दे कि यह स्कोडा फाइबर की 2016 मॉडल है, जो की बेहद कम चली हुई है। इसे खरीदने के लिए आपको केवल 1.39 लाख रुपए ही देने होंगे। तो यदि आपके पास कम बजट है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
