Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj ने लांच की यह जबरदस्त बाइक, Hero Karizma का हाल हुआ...

Bajaj ने लांच की यह जबरदस्त बाइक, Hero Karizma का हाल हुआ बेहाल, जान लें डिटेल्स

आपको बता दें की बजाज मोटर्स ने अपनी जबरदस्त बाइक Bajaj Pulsar N250 को लांच कर दिया है। जानकारी दे दें की कंपनी ने इस बाइक को 1,50,829 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। नया नई बाइक अपने पिछले मॉडल से महज 851 रुपये ही महंगी है। मार्केट में इस बाइक की टक्कर Honda Hornet, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से होने वाली है। इनकी एक्सशोरूम कीमतें 1.42 लाख रुपये से शुरू होकर 1.98 लाख रुपये तक जाती हैं।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N250 में हुए बदलाव

आपको बता दें की इस बाइक में कई बदलाव हुए हैं। कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक को तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, रेड और व्हाइट में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इस बाइक में नए 37mm USD फंर्ट फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है।

इसके हैंडलिंग को इम्प्रूव किया गया है तथा नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसमें दिया गया है। इसकी LCD यूनिट में आपको माइलेज, स्पीड, फ्यूल लेवल, टैकोमीटर रीडिंग, डिस्टेंस टू एम्टी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसी आवश्यक जानकारी मिल जाती हैं।

- Advertisement -

जबरदस्त हैं फीचर्स

इस बाइक में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें की इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा आपको दी गई है। इसकी समेटा से आप कॉल, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का यूज कर सकते हैं। इस नए अपडेटेड वर्जन में हैंडल पर लगे स्विचगियर को बदलकर नया बटन लगाया गया है।

दमदार है इंजन

इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन दिया गया है। बता दें की इसमें एयर/ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 249.07 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। जिससे राइडर का राइडिंग अनुभव काफी अच्छा हो जाता है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular