Nokia 6310 Nokia 5310 Nokia 230 Phone: ये बात तो हम सब जानते है की नोकिया के फ़ोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी बीच नोकिया ने अपना 3 फ़ोन और लॉन्च किया है जो बहुत सुर्ख़ियों में है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

Nokia 230 में मिलने वाले फीचर्स

बात अगर इस Nokia 230 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इस फ़ोन में 2.8 इंच की QVGA स्क्रीन दी गयी है. इस स्क्रीन का रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल का है. आपको इस फोन में Unisoc 6531F प्रोसेसर भी दिया गया है. आपको इस फ़ोन में 16MB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. आपको इस फीचर फोन में पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा के साथ साथ LED फ्लैश दिया गया है. आपको इस फोन में आगे की तरफ भी वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यही नहीं आपको इस फोन में 1450 mAh की बैटरी दी गयी है जिसे आप निकाल कर बदल भी सकते हैं. है न कमाल का फीचर्स.

Nokia 6310 में मिलने वाले फीचर्स

बात अगर Nokia 6310 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें Unisoc 6531F प्रोसेसर दिया गया है. आपको इस फोन में 2.8 इंच की स्क्रीन दी गयी है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 320×240 पिक्सल दिया गया है. आपको इसमें 8MB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है. आपको इस फोन में पीछे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फ़ोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम है. इस फ़ोन की बैटरी में 1450 mAh की दी गयी है जिसे आप बदल भी सकते है.

Nokia 5310 के फीचर्स

लास्ट फ़ोन जिसे अभी नोकिआ कंपनी ने लॉन्च किया है उस स्मार्टफोन का नाम है नोकिया 5310 है. आपको इस फ़ोन में प्रोसेसर Unisoc 6531F दिया गया है. आप को इस फीचर फोन में 2.8 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल का दिया गया है. आपको इसमें दो सिम कार्ड दी गयी है जिसे पीछे की तरह लगाया गया है. आपको इस फ़ोन में दोनों फ़ोन की तरह 1450 mAh की बैटरी दी गयी है जिसे आप बदल भी सकते है.