Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileनई बजाज पल्सर को अपना बनाएं मात्र 25000 रुपए में, देगी 100...

नई बजाज पल्सर को अपना बनाएं मात्र 25000 रुपए में, देगी 100 की स्पीड

Bajaj Pulsar 125:बजाज की बाइक दुनिया भर में नाम कमा रही है. इसी बीच नई बजाज पल्सर 125 काफी ज्यादा चर्चा में है. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है लेकिन समझ नहीं रहा है कैसे तो चलिए आपको इसका फाइनेंस प्लान बताते है.

- Advertisement -

इंजन और पावर

शुरुआत करते है इंजन से. दरअसल इस नई बजाज पल्सर 125 में दिया जाने वाला इंजन आपको हैरान कर देगा. दरअसल इस सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स ही दिए जाते है. आपको इस मोटरसाइकिल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाने वाला है. बाइक में लगा इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. दरअसल बाइक में लगा ये इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है. इस पल्सर 125 में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 142kg दिया गया है. ये गाड़ी 100 KM तक की अच्छी खासी स्पीड देने में सक्षम है. ये बाइक 50 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

कीमत और वेरिएंट

बात अगर कीमत की करें तो ऐसे इस बाइक की शुरआती कीमत 97000 से 107000 रुपए के बीच होने वाला है. असल में ये ऑन रोड कीमत नहीं है. लेकिन इतने पैसे का इंतेज़ाम करना सब के बस की बात नहीं है. ऐसे में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको इस बाइक में एक नहीं बल्कि 4 वेरिएंट मिलते हैं.

- Advertisement -

फाइनेंस प्लान

अब आपको इस बाइक को लेने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.आप इस बाइक को सिर्फ और सिर्फ 25000 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. इसके बाद आपको ये लोन सिर्फ और सिर्फ 3 साल तक के लिए मिलेगा. इस बाइक को अपना बनाने के लिए 2786 रुपए की EMI हर महीने दिया जाने वाला है.

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular