Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentगुलाब जईसन खिलेल बाड़ू, गाने पर एक्ट्रेस ने लगाए जबरदस्त ठुमके, हिला...

गुलाब जईसन खिलेल बाड़ू, गाने पर एक्ट्रेस ने लगाए जबरदस्त ठुमके, हिला दिया पूरा बदन, वायरल वीडियो

नई दिल्ली : बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री करके एक बड़ी स्टार बन मनीषा रानी  अब हमेशा चर्चा में बनी रहती है। उनके डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आग लगाते नजर आते है।  जिममें वो अपनी डांस अदाओं का जलवा दिकाकर फैसं का दिल लूट ले जाती है। इन दिनों मनीषा का एक शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर आग लगा रहा है। जिसमें एक्ट्रेस भोजुपरी गाने पर उनके लटके-झटके देख फैंस मदहोश हुए जा रहे हैं।

- Advertisement -

भोजपुरी गाने पर मनीषा रानी ने किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भोजपुरी सॉन्ग ‘गुलाब जईसन खिललबाडु तू हमरा से मिललबाडु’ गाने मे मनीषा रानी जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। इस गाने में मनीषा में साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाइज पहन रखा हैं। वहीं, बाल खुले हुए नागिन से लहराते नजर आ रहे है। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 ग्रैंड फिनाले में पहुंची मनीषा रानी

बता दें कि, मनीषा रानी के स्टार बनने की शुरूआत बिग बॉस ओटीटी 2 से निकलने के बाद से हुई है। इसके बाद वो छोटे पर्दे पर आने वाले शो झलक दिखला जा 11 में नजर आई हैं। इस शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है शो में मनीषा अपने डांस से धमाल मचाते नजर आई है। अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से वो फाइनलिस्ट में भी अपनी जगह बना ली। झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को हुआ था।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular