TATA Sierra EV: टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार TATA Sierra EV भौकाल मचाने आ गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस समय देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है और भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए कार निर्माता कंपनियों को अरबों-खरबों रुपए का प्रोत्साहन दे रही है।
देश में बढ़ी रही है Electric Vehicles की डिमांड
इस समय देश में कई कार निर्माता कंपनियों में इलेक्ट्रिक कार बनाने की होड़ लगी हुई है। हालांकि अभी भी देश के कुल कार मार्केट का सिर्फ एक प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक कारों का है। इसका एक कारण यह भी है भारत में बैटरी की निर्माण लागत काफी महंगी है और यहां पर पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन भी नहीं है जिसकी वजह से ग्राहक इलेक्ट्रिक कार खरीदने से बच रहे हैं।
अगले 2 वर्षों में टाटा लॉन्च करेगी ये 2 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने बताया कि अगले वर्ष कंपनी दो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इनमें बड़ी बैटरियों का प्रयोग किया जाएगा ताकि ये लंबी दूरी तक चल सकें और ये ओवरऑल परफॉर्मेंस भी शानदार दे सकें। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन TATA Sierra का ही इलेक्ट्रिक मॉडल TATA Sierra EV लॉन्च करेगी जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी और ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरेगी।
