Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessJDA: जेडीए ने आवासीय योजना में किया बड़ा बदलाव, बढ़ा दी गई...

JDA: जेडीए ने आवासीय योजना में किया बड़ा बदलाव, बढ़ा दी गई राशि, जानें कब निकलेगी लॉटरी

JDA: राजधानी में कम दरों पर जमीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने एक बड़ी बदलाव किया है। जिसके तहत आवासीय योजनाओं के आवेदन नियमों में संशोधन किया है। यदि आप(जेडीए) के अवासीय योजना का लाभ उठाना चाहते है तो पहले जान लें जारी हुए नियमों में किस तरह का बदलाव किया गय़ा है।

- Advertisement -

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए की ओर से तीनों आवासीय योजना को लॉन्च कर दिया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसके बीच जेडीए की ओर से आवासीय योजनाओं के आवेदन नियमों में संशोधन किया है। जानते है जेडीए ने आवेदन प्रक्रिया में कि तरह का बदलाव किया है।

जेडीए द्वारा लॉन्च योजनाओं में एचआइजी श्रेणी के अनारक्षित भूखंडों के आवेदन वे ही लोग कर सकते है जिनकी वार्षिक आय सीमा 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक है। लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -

आवेदकों की बढ़ेगी संख्या

सकल वार्षिक आय बढ़ाने की वजह से अब आवेदकों की संख्या भी में लागाकार वृद्धि देखने को मिल रही है। जिसके बाद जेडीए की ओर से इसके आवेदन की तीथि में भी बदलाव किया है। जिसके अनुसार अब गोविंद विहार और अटल विहार योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी कर दी गई है। वहीं पटेल नगर कॉलोनी के लिए अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

कब निकलेगी लॉटरी

अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। वहीं पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। जेडीए की तीनों स्कीम के लिए कुल 756 भूखंड निर्धारित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular