नई दिल्ली: मुंबई यानि सपनों का शहर. हर साल भारत के अलग-अलग कोनों से लाखों लोग मुंबई का सपना लेकर घर से निकलते हैं. एक सफल एक्टर, एक्ट्रेस बनने के लिए लोग फिल्म नगरी मुंबई जाते हैं. इसमें से बेहद कम ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफलता मिल पाती है या यूं कहें गिनती से 1-2. फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नया शब्द नहीं है. कई अभिनेत्रियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वे कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है. ग्लैमर से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का ये पर्दे के पीछे का सच है जिसमें एक्ट्रेस को घटिया काम मजबूरी में करने पड़ते हैं जिनके लिए वह कभी तैयार नहीं होती।
आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड जगत से जुड़ी कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
ममता कुलकर्णी
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने फिल्म चाइना गेट के दौरान राजकुमार संतोषी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम देने के बदले संतोषी ने उनके साथ सोने की बात कही थी.
विद्या बालन
विद्या बालन को तो आप सभी जरुर जानते होंगे, वे एक सुलझी हुई कलाकार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब विद्या बालन से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर उनके पास आए और बोला कि उनसे कुछ बात करनी है. विद्या बालन जब उनसे बात करने के लिए एक कमरे में गई तो डायरेक्टर ने दरवाजा आधा खुला छोड़ दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने विद्या बालन को गलत तरीके से टच करने की कोशिश की. अभिनेत्री बताती हैं कि इस हरकत के बाद वह एकदम डर गई थी और काम करने से भी झिझक रही थी.
कंगना रनौत
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है. आज भले ही वह बड़े से बड़े शख्सियत से अकेले लड़ने का दमखम रखती हों लेकिन, अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा था. बता दें एक्ट्रेस अभिनेता आदित्य पंचोली पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है. कंगना रनौत ने बताया कि ‘तनु वेड्स मनु का’ ऑडिशन खत्म होने के बाद उन्हें फिल्म पाने के लिए सेक्सुअल रिलेशन बनाने के लिए कहा गया था.
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक डायरेक्टर बार-बार उन्हें फिल्म के सीन समझाने के लिए होटल पर बुलाता था और नशे की हालत में समझौता करने का ऑफर देता था. हालांकि स्वरा भास्कर ने साफ तौर पर इस सब के लिए मना कर दिया।
सनी लियोनी
अपने आइटम सॉन्ग से लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाने वाली सनी लियोनी बॉलीवुड से पहले एडल्ट फिल्मों में काम किया करती थी. हालांकि बॉलीवुड में एंट्री के बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया है. उनके तीन बच्चे हैं और वे एक खुशहाल जिंदगी इस वक्त जी रही हैं. बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद भी सनी लियोनी को कुछ फिल्मों के बदले जिस्मानी संबंध बनाने का ऑफर दिया गया था जिसे एक्ट्रेस ने साफ तौर पर ठुकरा दिया।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे को भी अपने करियर के शुरुआत के दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साउथ फिल्म के एक डायरेक्टर ने बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस सब से उबरने में काफी वक्त लगा और मानसिक और शारीरिक रूप से वह इसके चलते काफी परेशान रही थी.
अक्सर जिन फिल्मों में हमें अभिनेत्रियों के हसीन खिलखिलाते हुए चेहरे देखने को मिलते हैं, परदे के पीछे इसकी सच्चाई कुछ और ही होती है. छोटे-छोटे गांव और शहरों से हर साल हजारों लड़के-लड़कियां फिल्म स्टार बनने का सपना संजोए मुंबई की तरफ निकलते हैं लेकिन, ऐसी खबरें सुनकर उनका जी और परिवार घबराने लगता है. बदलते दौर में आज भी कास्टिंग काउच बॉलीवुड में अपनी जड़े फैलाए हुए है जिसे खत्म करने की सख्त आवश्यकता है.
