Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आज यानी 23 दिसंबर 2025 को बाजार खुलते ही दोनों धातुओं ने एक नया इतिहास रच दिया। जहां सोने की चाल लगातार बढ़ रही है, वहीं चांदी तो तूफानी रफ्तार से भाग रही है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू, दोनों ही बाजारों में इन कीमती धातुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मंगलवार को आई इस जबरदस्त तेजी ने निवेशकों को हैरान और आम खरीदारों को चिंता में डाल दिया है।
MCX पर सोना-चांदी का ताज़ा हाल: क्या रहे आज के भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज शाम तक सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया। फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना लगभग 1.02% बढ़कर ₹1,38,145 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले इसमें ₹1,401 की बड़ी बढ़त दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान सोने ने ₹1,38,444 का स्तर छुआ, जो इसकी बढ़ती मांग को दर्शाता है। चांदी की बात करें तो मार्च 2026 की एक्सपायरी वाली चांदी ₹2,677 की तेजी के साथ ₹2,15,549 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
IBJA के आंकड़े: रिटेल बाजार में मची भारी हलचल
ज्वैलरी बाजार के रेट तय करने वाली संस्था ‘इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन’ (IBJA) के मुताबिक, आज कीमतें अपने चरम पर रहीं। 24 कैरेट सोना एक ही दिन में ₹2,549 महंगा होकर ₹1,36,283 प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। कल तक इसकी कीमत ₹1,33,584 थी। चांदी ने तो और भी ज्यादा चौंकाया; इसमें ₹3,450 प्रति किलो की भारी तेजी आई, जिससे इसका भाव ₹2,11,000 प्रति किलोग्राम हो गया। कल तक चांदी ₹2,07,550 पर बिक रही थी, लेकिन आज की बढ़त ने इसे नए शिखर पर पहुंचा दिया है।
रिकॉर्ड तोड़ बढ़त: सोने और चांदी ने बनाया ‘ऑल टाइम हाई’
बाजार जानकारों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक स्थितियों और घरेलू मांग के चलते दोनों धातुओं ने एमसीएक्स (MCX) पर अपना ‘ऑल टाइम हाई’ रिकॉर्ड बनाया है। सोने में ₹2,500 और चांदी में ₹3,400 से ज्यादा की एकदिनीय तेजी बहुत कम मौकों पर देखी जाती है। यह उछाल निवेशकों के लिए तो फायदे का सौदा साबित हो रहा है, लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अब सोना-चांदी खरीदना एक बड़ा वित्तीय बोझ बनता जा रहा है।
आम आदमी पर असर: शादी-ब्याह के सीजन में बढ़ी टेंशन
सोने और चांदी की इन कीमतों ने उन परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जिनके घर में आने वाले महीनों में शादियां हैं। जिस रफ्तार से चांदी ₹2.15 लाख और सोना ₹1.38 लाख के पार निकला है, उसे देखते हुए अब गहने बनवाना बजट से बाहर होता दिख रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में यही स्थिति रही, तो कीमतें अभी और नए रिकॉर्ड बना सकती हैं। ऐसे में छोटे खरीदार अब बाजार में गिरावट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।