Wednesday, December 24, 2025
HomeBusinessGold जाएगा ₹3 लाख के पार, निवेश का अभी भी सही मौका

Gold जाएगा ₹3 लाख के पार, निवेश का अभी भी सही मौका

Gold Rate: साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों ने जो गदर मचाया है, उसने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहाँ लोग उम्मीद कर रहे थे कि कीमतें थोड़ी कम होंगी, वहीं इन दोनों धातुओं ने आसमान छूकर नया इतिहास रच दिया है। इस साल अकेले सोने के भाव में करीब 60,000 रुपये की तेजी आई है, तो चांदी पिछले 12 महीनों में 1,21,710 रुपये महंगी हो चुकी है। आज की बात करें, तो 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2,163 रुपये की उछाल के साथ 1,36,133 रुपये पर जा पहुँचा है, जबकि चांदी 2,09,250 रुपये प्रति किलो के स्तर को छू रही है।

- Advertisement -

एक्सपर्ट की डराने वाली भविष्यवाणी: 2029 तक ₹3 लाख का होगा सोना?

अगर आप इस इंतजार में बैठे हैं कि सोना आने वाले दिनों में सस्ता होगा, तो शायद आपको बड़ा झटका लग सकता है। मशहूर मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट एड यार्डेनी ने सोने की कीमतों को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह काफी चौंकाने वाली है। उनका मानना है कि साल 2029 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच सकता है, जो फिलहाल 4,000 डॉलर के आसपास है। इसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले समय में गिरावट की उम्मीद करना बेमानी साबित हो सकता है।

भारत पर असर: क्या आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाएगा गहना?

यदि यार्डेनी की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई, तो भारतीय बाजार में सोने की कीमतें करीब 127% तक बढ़ सकती हैं। यानी साल 2029 तक भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 3 लाख रुपये के पार जा सकती है। इसके पीछे कई बड़े कारण हैं—जैसे देशों के बीच बढ़ता तनाव (Geopolitical Tension), ट्रेड वॉर की आशंका, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी। जब तक ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक अनिश्चितता बनी रहेगी, सोने की चमक फीकी पड़ने के आसार कम ही हैं।

- Advertisement -

चीन की निकल पड़ी लॉटरी: समंदर के नीचे मिला सोने का खजाना

सोने की इस बढ़ती कीमतों के बीच चीन के हाथ एक बड़ा जैकपॉट लगा है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शेडोंग प्रांत में समंदर के नीचे सोने का एक विशाल भंडार मिला है। लाइझोउ के तट पर मिले इस खजाने में कुल 3,900 टन सोना होने का अनुमान है, जो चीन के कुल भंडार का करीब 26% है। इससे पहले नवंबर में भी चीन को 1,444 टन सोने की एक खान मिली थी। सोने का यह अपार भंडार चीन की अर्थव्यवस्था के लिए ‘बूस्टर डोज’ साबित होगा और वैश्विक स्तर पर उसकी ताकत को और बढ़ाएगा।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

मौजूदा हालात को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में निवेश करना अब भी एक सुरक्षित विकल्प है, क्योंकि यह अनिश्चितता के दौर में सबसे भरोसेमंद संपत्ति मानी जाती है। हालांकि, खरीदारी करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति और बाजार के जोखिमों को जरूर समझ लें।

 

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular