King Cobra Video: सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे ठण्ड में जानवर गुनगुनी धुप लेने के लिए बाहर आते हैं। सांप जैसे जानवर भी धुप लेने के लिए टीले पर आराम करते रहते हैं। सर्दियों में सांप गर्मी की जगह ढूंढते हैं। किंग कोबरा का ऐसे समय में बिलों से बाहर निकलना बेहद कम होता है। दीवाली के बाद सांप सिर्फ सुबह के समय धुप लेने के लिए ही बाहर निकलते हैं।
बैसे तो सांप कई प्रजातियों में पाया जाता है जो आकार में काफी छोटे होने के साथ बड़े आकार के होते है। ये उभयचर जीव होते हैं जो जल,थल दोनों पर रह सकते हैं। हर प्रजाति के सांपो के गुण भी अलग अलग होते हैं। पानी में रहने वाले सापों के जहर से इंसान के बचने की उम्मीद हो सकती है लेकिन कोबरा सांप के काटने के बाद से इसांन का बचना मुश्किल हो जाता है।
ऐसा ही सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एस विशाल सांप के आकार को देख लोगों में दहशत फैल चुकी है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि विशाल आकार के एक किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है। यह सांप दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा सांप बताया जा रहा है। आपने भी इतना विशाल आकार के किंग कोबरा सांप को पहले कभी देखा है।फिल्मों में दिखाए जाने वाले सांप की तरह यह सांप 25 फीट का है।
उड़ीसा में पाया गया किंग कोबरा सांप
वायरल रहे वीडियो में आप देख सकते है कि सांपो का रेस्क्यू करने वाले दो लोगों को सांप के जिस स्थान पर होने का जानकारी मिली है। वे लोग इस स्थान के बारे में बता रहे है, वीडियो में ये दोनों लोग बता रहें है कि सांप को पकड़ने के लिए वे लोग उड़ीसा के एक गांव में आये हैं। जहां किसी के घर के एक कमरे में सांप छुपा हुआ बैठा है। ये लोग सांप की तह तक पहुंचकर जैसे ही उसे बाहर निकाल कर लाते हैं तो आसपास जमा हुए लोग सांप के आकार को देखकर डर जाते हैं। असल में किंग कोबरा नामक यह सांप बेहद लंबा तथा डरावना है। इसको देखकर लोग काफी घबरा जाते हैं।