नई दिल्ली: मारूती कपंनी की हर कारें लोगों के बेहद ही पसंद आई है। जिसमें परिवार के साथ लंबे सफर में जाने के लिए मारूती की कारें सबसे ज्यादा खरी उतरा है। जिसमें मारूती की आल्टो को खरीदना लोग ज्यादा पंसद करते आ रहे है। अब कपंनी ने भी लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए पुरानी अल्टो को बंद कर एक नई आल्टो को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसका इंजन पहले से ज्यादा धाकड़ दिया गया है। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
New Maruti Alto का इंजन
New Maruti Alto के इंजन के बारे में बात करें तो कपंनी ने पुराने कार को नए वर्जन में लॉन्च किया गया है। जिसमें New Maruti Alto ऑल्टो में 796 सीसी का दमदार पावरफुल इंजन दिया गया है। जो 40bhp की पावर और 60nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसे कार में 5 स्पीड गियर बॉक्स में मैनुअल दिया गया है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है.
New Maruti Alto का माइलेज
New Maruti Alto के माइलेज की बात न करें ऑल्टो को माइलेज का किंग कहा जाता है। जिसमें नयी आल्टो पेट्रोल कार में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जा रहा है वहीं सीएनजी में यह कार 31 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज भी दिया जाता है।
New Maruti Alto कीमत
New Maruti Alto कीमत के बारे में बात करें तो ऑल्टो के बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख रूपए के करीब की रखी गयी है। ये कार आपके बजट में आपको मिलने वाली है।