आज के समय में सोशल मीडिया में कुछ भी वायरल हो जाता है, इसके जरिए लोग फेमस तो होते ही हैं लेकिन इससे पैसे भी कमा रहे हैं। कुछ लोग बस सोशल मीडिया इनफलुएंसर बन कर मोटी कमाई कर रहे हैं।
आपने भी सोशल मीडिया चलाते हुए ऐसे वीडीयो देखे होंगे जिन्होंने आपको हैरान कर दिया होगा। लोग इसमें अपने टैलेंट से लोगों को रूबरू कराते हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स बढने के साथ कमाई भी होती है।
ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका लुक और डिजाइन आम स्कूटरों की तुलना में काफी अलग है। इस स्कूटर में सबसे ज्यादा अलग बात यह है कि इसका पहिया सिर्फ एक ही है।
जी हाँ वायरल हो रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग Single Wheel Electric स्कूटर का नाम दे रहे हैं, जिसका लुक डिज़ाइन देख आप हैरान रह जाएंगे।
आपको जानकर ये भी हैरानी होगी कि इस स्कूटर को किसी वाहन निर्माता कंपनी ने नहीं एक आम इंसान ने बनाया है। तो चलिए अब आपको इस वायरल हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते है…
वायरल Single Wheel Electric स्कूटर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो स्कूटर वायरल हो रहा है उसको Creative Science नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। आपको जब भी स्कूटर, मोटर साइकिल या कार के बारे में ख्याल आता है, तो इन सब में सबसे जरुरी चीज़ पहिया होता है।
शायद ही कोई सोच सकता है कि स्कूटर एक पहिये में चल सकता है। क्योंकि हकीकत में तो ये ऐसा होना मुमकिन नहीं है। लेकिन एक लड़के ने स्कूटर को एक पहिये में चलाने के करिश्मे को मुमकिन कर दिखाया है। बता दें कि ये लड़का भारत देश का रहने वाला है और इसने इस तरह के स्कूटर का निर्माण शौकिया तौर पर किया था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल होने के अलावा चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
