Moto Razor 40 Ultra Peach Fuzz Smartphone:  Moto कंपनी ने पिछले साल भी एक के बाद एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. एक बार फिर से इस कंपनी ने लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी गयी है. अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में मोटो रेजर40 अल्ट्रा का नया पीच फज़ वेरिएंट को लॉन्च किया है. असल में इस फोन को खास पैंटोन कलर ऑफ द ईयर 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. बता दे इस स्मार्टफोन में रेजर40 अल्ट्रा पहली पसंद है. ये स्मार्टफोन नए रंग में खास कीमत पर आपको मिल जाएगा. चलिए आपको इसकी कीमत के बारे में बताते है.

कीमत और उपलब्धता

इस Moto Razr40 Ultra का नया पीच फज कलर वेरिएंट इसी साल 12 जनवरी 2024 यानी की कल ही लॉन्च किया गया है और अब आप इसे कहीं से भी खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये में आपको मिल जाएगा. आप चाहे तो आप इसे आर्डर कर सकते है. ये स्मार्टफोन आपको पुराने रंगों में भी मिल जाएगा.

Moto Razr40 Ultra में मिलने वाले फीचर्स

बात अगर इस Moto Razr40 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC प्रोसेसर दिया गया है. असल में ये यह एक बहुत ही पुराना चिप है, लेकिन इस फोन में दिया गया प्रोसेसर बहुत ही शक्तिशाली है. आपको इस स्मार्टफोन की बैक साइड में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 3800mAh की बैटरी दी जाती है.

Moto Edge 40 Neo भी पीच फज में

आपको इस साल मोटोरोला Moto Edge 40 Neo में भी आपको पीच फज रंग अब मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन भी आप अमेज़न से ही खरीद सकते है. आपको इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का दिखेगा और डिस्प्ले का साइज़ 6.55-इंच FHD+ poLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गय्या है. आपको इस स्मार्टफोन में 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गयी है.