नई दिल्ली: Vivo V15 Pro Vs OnePlus में साफ़ फर्क देखा जा सकता है। वनप्लस का फ़ोन दिखने में जितना अच्छा होता है उतना ही चलाने में भी काफी अच्छा होता है। फीचर्स में वनप्लस का कोई मुकाबला नहीं है। वनप्लस के साथ साथ वीवो भी काफी कम कीमत में अच्छे फ़ोन उतार रहा है। ओप्पो और वीवो ने मोबाइल का मार्केट तो काफी खराब कर दिया। मोबाइल बाजार में एकदम सस्ते फ़ोन की बयार लाने वाले वीवो की भी वनप्लस ने हेकड़ी निकाल दी है। वनप्लस के एक से बढ़कर एक फ़ोन कम कीमत में लॉन्च हो रहे हैं।
OnePlus Nord 3 Smartphone
वनप्लस एक ऐसा ब्रांड है जिसे सुनकर हर व्यक्ति इस ब्रांड की तारीफे करने लगता है. वनप्लस एक ऐसी मोबाइल की कंपनी है जो मार्केट में अपने स्मार्टफोन के नए-नए लुक्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है. भले ही वनप्लस स्मार्टफोन के दाम दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा हो लेकिन इस स्मार्टफोन के फीचर्स इसे दूसरे फोन से बेहतरीन बनाते हैं. अगर आपने एक बार वनप्लस फोन खरीद लिया तो उसके बाद आप कोई और ब्रांड का फोन खरीदना ही छोड़ देंगे ऐसा दावा किया जाता है.
इस खबर में हम वनप्लस के OnePlus Nord 3 Smatphone की बात कर रहे हैं. वनप्लस ने जब पहली बार अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया था तब से ही ये ब्रांड एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, और अब वनप्लस अपना एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है OnePlus Nord 3 Smatphone. इस मॉडल में आपको 12GB RAM, 500mAH की दमदार बैटरी के साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है.
OnePlus Nord 3 Smartphone Features
* ये मॉडल बड़ी स्क्रीन साइज और एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ आएगा.
* वनप्लस डिवाइस में 12GB रैम और 256GB ROM आपको उपलब्ध मिलेगा.
* वनप्लस नॉर्ड 3 स्पेक्स में 1080 x 2400 पिक्सल पर 6.7 इंच का द्रव AMOLED रिज़ॉल्यूशन है.
* वनप्लस हैंडसेट को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट से शक्ति मिलती है.
* वनप्लस नॉर्ड 3 कैमरा पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 50MP + 8MP + 2MP सेंसर और सेल्फी लेने के लिए 16MP का एक सिंगल लेंस से लैस हैं. सामने की ओर, सेल्फी लेने के लिए एक 16MP स्नैपर है. Vivo V15 pro Price
google Discover high volume content
