Haryanvi Dance: हरियाणवी डांस से बूढ़ों की लाठी गिराने वाली सुनीता बेबी की दुनिया दीवानी है। सुनीता बेबी का डांस देखकर बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगने लगते हैं। सुनीता बेबी के साथ यदि मुस्कान बेबी हो तो फिर चाहिए ही क्या। इंडिया में हरियाणवी डांस का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हरियाणवी डांस की डिमांड इन दिनों शादी ब्याह और पार्टी प्रोग्राम में भी होने लगी है। सुनीता बेबी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस से लोगों के दिलों में घंटियां बजाई है। हरियाणवी ताऊ कई किमी पैदल चलकर डांस देखने आते हैं।
Sunita baby dance
सपना चौधरी के बाद अगर किसी का नाम पॉपुलर सेलिब्रिटी डांसर के रूप में जाना जाता है तो वो है सुनीता बेबी. वो अपने लटके झटके के वजह से खूब पहचानी जा रही थी. लोग उनकी एक डांस परफॉरमेंस को देखने दूर दूर से आते हैं. अभी हाल ही उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके करोडो व्यूज आते है. इस डांस में उनकी एनर्जी देखने लायक है. असल में ये गाना काफी पुराना है. उनका ये गाना सोशल मीडिया अपर धूम मचा रहा है. जो गाना वायरल हो रहा है. चलिए आपको वायरल हो रहे गाने के बारे में बताते है.
सुनीता बेबी का वायरल हो रहा गाना
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर जो गाना वायरल हो रहा है उसमे उन्होंने काले कलर का टाइट सूट पहना हुआ है. उसमे वो बहुत ही धाकड़ लग रही है. धाकड़ लगने के साथ साथ वो स्टेज पर ठुमके भी जबरदस्त लगा रही है. जिस गाने पर सुनीता बेबी डांस कर रही है उस गाने का नाम छैल छबीला बलमा मेरा है. इसे अब तक लाखों के व्यूज मिल चुके है. यही नहीं इस गाने को Haryanvi DJ Thukma नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को अपलोड हुए एक साल से भी ज्यादा का वक़्त हो गे है. लेकिन लोग आज भी इस गाने को काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. चलिए आपको भी ये गाना सुनाते है.
