Tazahindisamachar News: सीजन के साथ ही खाने पीने की चीजें सस्ती हो जाती हैं। सरसों इस वक्त महँगी है, लेकिन नई सरसों आने के साथ ही सस्ती हो जाएगी। गुड़ की आवक अच्छी होने से इस बार गुड़ की कीमत भी काफी कम है। अच्छा और केमिकल बिना वाला गुड़ यूपी में मिलता है। चीनी की कीमतें कम हो या ना हो, गुड़ की कीमतें तो सीजन पर डिपेंड करती है। गूगल पर सर्च करके आजकल आप हर किसी चीज की रेट ले सकते हैं।

देश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नए गुड़ की आवक शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ लिए जानी जाती है। यहां पर वर्तमान में करीब 6 हजार मन गुड़ की दैनिक आवक हो रही हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के आस-पास के इलाकों के कोल्हू संचालकों ने छोटे और मझौले किसानों से 325 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद कर गुड़ बनाने का काम शुरू कर दिया था।

Gur Price in india

जयपुर की सूरजपोल मंडी के कारोबारी मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन चार-पांच ट्रक नए गुड़ की आवक हो रही है। यहां पर गुड़ के थोक भाव ढैया 43 से 46, पेडी 41 से 43, लड्डू 44 से 46 तथा रसकट 40 से 41 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।

बारिश से गुड़ का उत्पादन प्रभावित

हालांकि मध्य प्रदेश का नया गुड़ अभी शुरू नहीं हुआ है। बारिश के कारण गुड़ का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में कम है।

100 रुपए प्रति किलो

खुदरा में गुड़ की कीमतें 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक चल रही हैं। हालांकि कई काउंटरों पर स्पेशल गुड़ बताकर 100 रुपए प्रति किलो तक भाव वसूले जा रहे हैं।

गुड़ की कीमतों में नरमी

कारोबारियों को उम्मीद है कि सर्दी पड़ने के साथ ही गुड़ की खपत में भी इजाफा होगा। आवक बढ़ने के बाद गुड़ की कीमतों में और नरमी आने के संकेत हैं।