RIICO Plot Allotment: जयपुर में अपने मकान का सपना पूरा करने का समय आ गया है। 18 नवंबर को नीलामी की जाएगी। 6 हजार के करीब भूखंड इस वक्त नीलामी के लिए रखे गए हैं। नीलामी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में भूखंड लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं। प्लॉट साइज और लोकेशन के हिसाब से उनकी कीमत तय होगी। भूखंड की नीलामी पूर्व की अमानत राशि आपको बैंक ड्राफ्ट के जरिए देनी है।
बता दें कि निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन के साथ पांच प्रतिशत अमानत राशि (ईएमडी) जमा करानी होगी। इसके बाद 18 नवंबर को ई-लॉटरी निकाली जाएगी। इस चरण में जयपुर के माथासुला, मंडा (द्वितीय), रेनवाल, कुंजबिहारीपुरा, तूंगा, जोधपुर के झाक, बीकानेर के करणी विस्तार और गजनेर सहित राज्यभर के 100 औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 6,000 भूखंड चिन्हित किए गए हैं।
224 भूखंडों के लिए 322 आवेदन
पांचवें चरण में 224 भूखंडों के लिए 322 आवेदन मिले थे। इनमें राजधानी जयपुर के कुंजबिहारीपुरा, जोधपुर के बोरानाडा विस्तार और झुंझुनूं जिले के मलसीसर में अधिक रुचि रही। कुल 990 भूखंडों के लिए 1450 आवेदन आए हैं, जिनमें से 707 भूखंडों का आवंटन हो चुका है।
योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला उद्यमी, भूतपूर्व सैनिक, बेंचमार्क दिव्यांगजन और सशस्त्र बलों के शहीदों के आश्रितों के लिए पृथक आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक समावेश और समान अवसर को भी बल मिलेगा।
यह होगी allotment प्रक्रिया
50 हजार वर्ग मीटर तक: एक ही आवेदन पर सीधा आवंटन, एक से अधिक होने पर ई-लॉटरी से चयन।
