NIJ Automotive ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे Accelero+ नाम दिया गया है और इस स्कूटर की कीमत केवल 53,000 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स है जो दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नहीं हैं, शायद यही वजह है कि यह स्कूटर दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं।

NIJ Automotive के Accelero+ में ये हैं फीचर्स

Accelero+ स्कूटर में डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और बूमरैंग स्टाइल एलईडी इंडिकेटर्स आते हैं जो इसे अलग ही पहचान देते हैं। इस स्कूटर को इंपीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें तीन राइड मोड दिए गए हैं जिनमें से ईको मोड की मैक्सिमम रेंज 190 किलोमीटर दी गई है।

कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 53,000 रुपए रखी है। हालांकि यह कीमत पूरी तरह से बैटरी पैक पर निर्भर करती है। इस आधार पर स्कूटर की कीमत 53,000 रुपए से लेकर 98,000 रुपए तक पहुंच जाती है।

इसमें लेड एसिड बैटरी वेरिएंट के लिए कीमत 53 हजार रुपए रखी गई है। 1.5 किलोवॉट वेरिएंट के लिए 69,000 रुपए तथा 3 किलोवॉट वेरिएंट के लिए 98,000 रुपए कीमत तय की गई है।
electric car, accelero+, electric vehicle, automobile news,