देश में लड़ाई के हालात हैं लेकिन इसके बावजूद आईपीएल सीजन 2025 चल रहा है। आईपीएल में इस बार 14 वर्ष का वैभव भी क्रिकेट खेल रहा है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 14 वर्ष के वैभव ने कीर्तिमान बना दिया। सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड खुद के नाम कर लिया। अपने डेब्यू मैच में छक्के से शुरुआत करने वाले वैभव की प्रतिभा किसी से नहीं छिपी हुई। वैभव को तेज शतक बनाने पर फ्रेंचाइजी के मालिक ने मर्सिडीज कार गिफ्ट की है।

6 वर्षीय बालक का video

आईपीएल में ऐसे ही उम्र की बध्यता ख़त्म की जाती है, तो बेहद कम उम्र के खिलाड़ी खेलते नजर आएँगे। वीवीएस लक्षमण की पैरवी ने वैभव को आईपीएल में खेलने के मौका दिया। लक्ष्मण के कहने पर द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स में खेलने का वैभव को मौका दिया। तेज शतक बनाने के बाद खुद द्रविड़ भी व्हील चेयर से खड़े हो गए। एक 6 वर्षीय बालक का बल्ला पकड़ना और फिर सिक्स मारना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 4 मिलियन से ज्यादा लोग तो वीडियो को देख चुके हैं इस बच्चे की बल्लेबाजी रोहित शर्मा से भी धाकड़ लग रही है। 2 सेकंड तक का एडवांस यह बच्चा खूब आगे तक जाएगा।

नहीं रुकेगा आईपीएल

भारत पाकिस्तान के बीच विरोध के बावजूद आईपीएल चलता रहेगा। अभी तक सरकार ने आईपीएल को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। रात्रि में होने वाले आईपीएल को टाला जा सकता है। दिन में होने वाले मैच को ही लगातार रखा जा सकता है। आईपीएल में दर्शकों की एंट्री पर पाबन्दी लगाई जा सकती है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए BCCI ये फैसला ले सकता है।