Viral Video: बारिश का मौसम एन्जॉय करने का है, यही सोचकर बहुत लोग घूमने जाते हैं। घूमना ठीक है, लेकिन प्रकृति से मजाक करना भी गलत हो सकता है। लोग रील बनाने के चक्कर में जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। वर्तमान समय में रील बनाने का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोगों के रील बनाने की लत ऐसी लग गई है कि लोगों कुछ भी करने को तैयार हैं। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी और बच्चों की जिंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रील बनाने के चक्कर में एक महिला ने अपनी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया।
सोशल मीडिया पर वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लापरवाह को मां को कोस रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह वीडियो कहां का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची काफी खुश है और वो समंदर की लहरों का आनंद ले रही है। हालांकि, लहरें काफी तेजी से उसकी तरफ आ रही हैं।
लहरों ऊंची उठ रही हैं और बच्ची की मां उसका वीडियो बना रही है। खतरे को देखते हुए भी यह सब लगातार कर रही है। इस बीच अचानक एक तेज लहर आती है और बच्ची को खींचकर ले जाती है। इसके बाद वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर इसे वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है, वो भी एक मां। कुछ लोगों का कहना है कि यह पुराना वीडियो है, जिसे फिर से शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग बच्ची की मां को जमकर कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि मां देख रही है कि सामने से तेज लहर आ रही है फिर भी वो वीडियो बना रही है। तेज लहर के बीच मां को बच्ची को भेजने क्या जरूरत थी?
यह लापरवाह मां अपनी बेटी की समुंदर के किनारे Reel बना रही थी, लेकिन यह पल सेंकडों में खौफनाक मंजर में बदल गया।
समुंदर की ऊंची लहरें इस बच्ची को समुंदर में खीच ले गईं।
समुद्र बहुत सुंदर है, लेकिन साथ में निर्दयी भी है। कभी मत भूलिए कि इसकी ताकत कितनी जल्दी जानलेवा बन सकती है। pic.twitter.com/4iOQ8Lx2vf
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 10, 2025
लोगों का सवाल है कि आखिर बच्ची के साथ क्या हुआ? वह मिली या नहीं। लोगों का कहना है कि ऐसी जगहों बेहद सावल रहना चाहिए और लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इस वीडियो को जून के महीने में शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है।