Tuesday, December 30, 2025
HomeAstrologyGuruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगें आपकी...

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगें आपकी किस्मत के द्वार, बेहद आसान हैं ये उपाए

Guruwar ke Upay:  ज्योतिषशास्त्र में एकादशी के दिन पड़ने वाला गुरुवार काफी शुभ माना जाता है क्योकि यह खास दिन भगवान विष्णु जी का होता है। इसके अलावा  गुरु को एक महत्वपूर्ण ग्रह भी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पूरे विधि विघान से जो लोग भगवान विष्णु पूजा-अर्चना करते है। उन्हें हर बड़ी परेशानियों से जल्द छुटकारा मिल जाता है। अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन इन आसान उपायों को करने से आपके रुरू तेज होगें, इससे आपकी किस्मत चमक जाएगी।

- Advertisement -

गुरुवार के उपाय

गुरुवार के दिए आप सबसे पहले पीले रंग के कपड़े धारण करें और दान में भी पीले रंग की वस्तुओं का दान करें।,क्योकि ये बहुत शुभ माना गया है। इन उपायों को करने से आपके गुरु मजबूत होगं, जिससे हमें सुख समर्द्धि की प्राप्ति होती है। यदि इन पीले रंग की की चीज दान नही कर पाते है तो सबसे सान उपया यह भी है माथे पर पीले रंग का तिलक लगाएं। आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

गुरू.दोष कैसे करें दूर

गुरू.दोष दूर करने के लिए आप सबसे पहले ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।

- Advertisement -

स्नान के समय ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते रहें।
अगर आप चाहें तो गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें.

स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र पहने

आप भगवान विष्णु के सामने घी का दीया जलाएं।

विष्णु जी को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का पत्ता अर्पण करें।

.आप अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक जरूर लगाएं।

.ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि का दान करें।

बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप (Guruwar Mantra)

ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।tazahindisamachar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular