Wednesday, December 31, 2025
HomeAstrologyNavratri 6th Day: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को लगाएं ये...

Navratri 6th Day: नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को लगाएं ये भोग, दूर होगी आर्थिक परेशानी, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोग

नई दिल्ली: नवरात्रि का छठवां दिन माता की शक्ति स्वरूप मां कात्यायनी का होता है। जिनके अलौकिक स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी चार भुजाएं वाली होती हैं जो शेर पर सवार होकर आती है। माना जाता है कि जो भक्त आज के दिन मां के इस स्वरूप की पूजा अर्चना पूरी विधि विधान के अनुसार करता है उसके विवाह में आ रही परेशानी दूर हो जाती है. आइए जानते हैं नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी के रूप कीपूजा की विधि (Puja Vidhi), मंत्र और भोग के बारे में जानें…

- Advertisement -

मां कात्यायनी को लगाएं ये भोग- (Maa Katyayani Bhog Recipe)

मानाकहा जाता है कि नवरात्र के छठवें दिन मां कात्यायनी को शहद और पीले रंग का भोग लगान  चाहिए। माता को बादाम और शहद से तैयार हलवे का भोग लगाना चाहिए। भोग तैयार करने के लिए कड़ाही में गाय का घी गर्म करें और उसमें सूजी डालकर कुछ समय तक भूने। दूसरे बर्तन में एक कप पानी चढ़ाकर उसमें कटे हुए काजू, किशमिश और चिरौंजी डालें. पानी के उबलने के बाद उसे भुनी हुई सूजी डालकर च्छी तरह से मिलाएं। फिर सूजी में चीनी की जगह शहद डाल दें. हलवा गाढ़ा होने पर आंच बंद कर इलायची पाउडर मिला दें।

- Advertisement -

मां कात्यायनी पूजा विधि- (Maa Katyayani Puja Vidhi)

नवरात्रि के छठे दिन माता के कात्यायनी की पूजा करने के लिए जातक को सुबह नहा धोकर साफ वस्त्र धारण कर पूजा का संकल्प लेना चाहिए. मां कात्यायनी को पीला रंग प्रिय है इसलिए पूजा के लिए पीले रंग का वस्त्र धारण करना शुभ होता है. मां को अक्षत, रोली, कुमकुम, पीले पुष्प और भोग चढ़ाएं. माता की आरती और मंत्रों का जाप करें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular