Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile10 लाख रूपए के बजट आ रही हैं 4 धांसू कारें, माइलेज...

10 लाख रूपए के बजट आ रही हैं 4 धांसू कारें, माइलेज भी 25 से ज्यादा

Upcoming Cars In 2024: क्या आप भी नए साल में कुछ नया खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ, दरअसल नए साल कुछ ऐसे suv आने वाले है जो आपके होश उड़ा देंगे.इसकी कीमत भी आपके बजट से कम होने वाली है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

NEW MARUTI SWIFT

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर मारुति स्विफ्ट है. आपको ये कार नए अंदाज़ में लॉन्च होने वाली है. इस बार आपको इसमें सब कुछ नया मिलने वाला है. दरअसल कार पूरी तरह से बदलने वाली है. आपको इसमें इंटीरियर का डिजाइन भी बदला हुआ दिखने वाला है. इस कार की कीमत की बात करें तो ये 6.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच होने वाला है.

NEW MARUTI DZIRE

इस गाड़ी के चर्चे शुरू से ही है. दरअसल ये है मारुति की एक और कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होना वाला है. दरअसल कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया मॉडल 2024 के बीच में लॉन्च करने वाली है.इस कार के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में आपको सब कुछ बदलाव नज़र आने वाला है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच होने वाली है.

- Advertisement -

TATA ALTROZ FACELIFT

बात अगर अगले कार की कार की करें तो टाटा भी अपनी हैचबैक अल्ट्रॉज को नए रूप में लॉन्च है. ये कार भी नए साल में ही लॉन्च करने वाली है. आपको इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इंफोटेनमेंट सिस्टम जो मिलने वाला है. आपको इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. इस कार की शुरुआती कीमत भी 8 लाख रुपए के आस-पास होने वाली है.

Kia Sonet Facelift

अब आते है किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार के बारे में. कहा जा रहा है ये गाड़ी जनवरी 2024 में लॉन्च की जाएगी. अभी हाल ही में कंपनी ने इसे शोकेस किया और इस की बुकिंग भी शुरू कर दी है. बात अगर इस कार में मिलने वाले कीमत की करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी कीमत की अभी कोई भी जानकारी नहीं है. लेकिन फिर भी सुनने में आ रहा है की इस कार की शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. आपको इस कार में जो बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो है इसके फीचर्स और डिजाइन का.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular