TVS 2024 Apache RTR 160 4V:  अपाचे बाइक यंगस्टर की सबसे पहली पहचान है. ये बाइक लोगों को बहुत पसंद आती है. इसका सबसे पहला कारण है लुक. दूसरा सबसे कारण है स्पीड. अभी हाल ही में अपाचे एक नयी अंदाज़ में लॉन्च होने वाला है जिस का नाम TVS Apache RTR 160 4V, है. आपको इस बाइक में दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो चलिए आपको इसके फीचर्स और लुक के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन 

आपकी जानकरी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 159.7 cc का एयरकूल्ड इंजन मिलता है. आपको इस इंजन में इस 4 वॉल्व वाले सिंगल सिलेंडर इंजन की क्षमता ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको कंपनी इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

अब इंजन के बाद आते है स्पीड पर. ऐसे में बात अगर टॉप स्पीड की करे तो आपको इस बाइक में 3 RIDING मोड्स मिलते है. आपको इसमें अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड दिए गए है. आपको इसमें 103 किलोमीटर प्रति घटें की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.

फीचर्स

आपको इस TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 17 इंच के व्हील्स दिए जाने वाले है. इस फीचर्स के अलावा आपको कंपनी सिंगल-पीस सीट, अपस्वैप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं. आपको इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एक से से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है.

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो TVS Apache RTR 160 4V बाइक कंपनी 1.35 लाख रुपये रखी गयी है. आपको ये बाइक मैट ब्लैक और लाइटनिंग ब्लू रंग में मिलने वाला है.इस बाइक की टक्कर हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, बजाज पल्सर N160 और होंडा CB हॉर्नेट 2.0 जैसी बाइक को दे रही है.