Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileAprilia SR GT 200 स्कूटर हुआ लांच, यहां जान लें फीचर्स तथा...

Aprilia SR GT 200 स्कूटर हुआ लांच, यहां जान लें फीचर्स तथा खूबियां

अप्रीलिया एसआर जीटी 200 स्कूटर को लांच कर दिया गया है। यह स्कूटर कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गाय है कि यह ऑफ रोड फ्रेंडली है। अभी कंपनी ने अपने इस स्कूटर को चीन में लांच है। जिसमें बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। आपको इस स्कूटर में स्प्लिटि एलईडी लाइट्स भी दी जाती है। जो की स्मोक्ड विंडस्क्रीन के साथ आती हैं। यह एक प्रीमियम टू व्हीलर है।

- Advertisement -

बेहतरीन हैं फीचर्स

यदि आप इस स्कूटर से लंबी यात्रा करना स चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए इसमें लॉन्गर ट्रैवल सस्पेंशन किट को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी कलर एलॉय व्हील्स को भी दिया गया है। इस स्कूटर की बॉडी भी काफी आकर्षक बनाई गई है।

इस कारण पहली नजर में ही यह स्कूटर हर किसी को पसंद आ जाता है। जहां तक की दमदार मोटर की बात है तो बता दें की इसमें 174 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर मोटर दी गई है। यह मोटर 17.4 बीएचपी की अधिकतम पावर को उत्पन्न करती है तथा 16.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

- Advertisement -

Aprilia SR GT 200 स्कूटर के अन्य फीचर्स

Aprilia SR GT 200 स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो बता दें की इसमें आपको टेलिस्कोपिक फोर्क की सुविधा मिलती है साथ ही इसमें आपको डुअल रियर स्प्रिंग भी मिलती है। इस स्कूटर में सीवीटी यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 260 एमएम का फ्रंड डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा 220 एमएम का रियर डिस्क रियर ब्रेक दिया गया है। भारत में इस स्कूटर को कब तक लांच किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular