नई दिल्ली : नई Access 125 के मार्केट में आते ही Activa के लिए पड़ा भारी, कम कीमत में दमदार माइलेज के साथ दिलो पर कर रही राज। भारत में सबके दिलों में राज करने वाली सुजुकी कंपनी एक बार फिर से ग्राहकों का दिल जीतने के लिए अपनी सबसे धाकड़ स्कूटी Access 125 को भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पेश करने जा रही है।  New Suzuki Access 125 की एक्स-शोरूम की कीमत भारतीय बाजार में 79,400 रुपये से शुरू की जा सकती है। यदि आप इस नई सुजुकी Access 125 स्कूटर को खरीदना चाह रहे है तो पहले जान लें इसके फीचर्स..

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बेहतरीन लुक

नए फीचर्स से लैस Suzuki Access 125 स्कूटर का मॉडल पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट्स, एप्रन माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, सुडौल बॉडी पैनल, हीट शील्ड के साथ साइड स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल सीट पिलियन ग्रैब्रिल देखने को मिल सकते है।

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के कलर

New Suzuki Access 125 स्कूटर को स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम और डिस्क दो अलग वेरियंट के साथ पेश किये इन मॉड का कलर भी अलग लग दिया गया है।  मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नंबर 2, पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है। जबकि Access 125 सुजुकी डिस्क में पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर मिल सकते है

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के दमदार इंजन की जानकारी

इसके इंजन की बात की जाये तो सुजुकी के नए मॉडल में OBD-2 कंप्लेंट 124सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन को शामिल किया गया है। यह इंजन 6,750 rpm पर 8.5 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की कीमत

कीमत की बात की जाये तो सुजुकी Access 125 स्कूटर के पहले वेरिएंट की तरह इसके वेरिएंट क्रमशः हैं- स्टैंडर्ड एडिशन (ड्रम)79,400 रुपये, स्टैंडर्ड एडिशन (डिस्क) 83,100, स्पेशल एडिशन (डिस्क)84,800रुपये, राइड कनेक्ट एडिशन (डिस्क) 89,500 रुपये में मिल सकती है।