Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileबजाज ने उतारे पल्सर के 2 नए मॉडल, ब्लूटूथ सहित डिजिटल फीचर्स...

बजाज ने उतारे पल्सर के 2 नए मॉडल, ब्लूटूथ सहित डिजिटल फीचर्स की भरमार

नई दिल्ली। बारत के टूव्हीलर मार्केट में सबसे द्यादा पसंद की जाने वाली  कपंनियों में Bajaj Pulsar ने अपना एक अलग दबदबा बनाकर रखा है। जिसमें इस कंपनी की नई नई बाइक अपने दमदार फीचर्स से तहलका मचाते नजर आती है। इसके बीच कपंनी ने लोगों को बढ़ती पसंद को देखते हुए इसमें पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर के दो नए मॉडल N160 और N150 को लॉन्च कर दिया है। जिसमें 2024 पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,560 रुपए के करीब की है।

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक से मोबाइल को चार्ज करने वाले उपकरण दिए है जिसमें आपको एक यूएसबी पोर्ट, ग्लिटर इफेक्ट के साथ एक एलईडी टेल लैंप और एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलेगा। इस बाइक में 37 मिमी टेलीस्कोपिक यूनिट और पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N160 इंजन

Bajaj Pulsar N160 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 164.82 सीसी का इंजन दिया गया है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है। यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 15.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular