Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileलॉन्च होने से पहले बजाज के सबसे पहले CNG बाइक ने मचाया...

लॉन्च होने से पहले बजाज के सबसे पहले CNG बाइक ने मचाया भौकाल,मिलेगा स्पोर्टी लुक

Bajaj Pulsar CNG: आज कल किसी भी कंपनी की बाइक काफी ज्यादा डिमांड में है. लेकिन बात जब इलेक्ट्रिक या फिर CNG की आती है तो लोग अब ऐसी ही बाइक की तलाश में है. इसी बीच लोगों की पसंद को देखते हुए बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. कंपनी का कहना है की कंपनी अब बहुत जल्द अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है.

- Advertisement -

जी हाँ दरअसल इस कंपनी के प्रबंधक निदेशक (MD) राजीव बजाज ने ी नई पल्सर बाइक के साथ सीएनजी से चलने वाली 100cc की बाइक को लाने के इशारे कर दिए है. कहा जा रहा है सबसे पहले बजाज अपने पल्सर को CNG वर्जन में लॉन्च करने वाली है.

राजीव बजाज का मानना है की इससे परिवहन के खर्च कम होंगे और साथ ही पॉल्यूशन भी कम होगा. यही नहीं उनका कहना है की सीएनजी वाहनों को रिफ्यूल करना बहुत आसान है और इलेक्ट्रिक वाहनों के जैसे इनमें रेंज की कोई चिंता नहीं होती.

- Advertisement -

लॉन्च हो सकती प्लसर CNG

बता दे अभी सबसेड ज्यादा जो बाइक युवाओं के बीच मशहूर है वो है बजाज पल्सर. इस बाइक ने अपने लॉन्च के साथ ही युवाओं में मशहूर हो गया है.है. आपको इस बजाज पल्सर में 250cc के सबसे बड़े इंजन के सतह मिलता है. यही नहीं आपको इस में है बाइक डोमिनार दिया जाने का सोच रहै है जिसके बाद यह बाइक 400cc इंजन के साथ आएगी. ऐसा ही कुछ CNG के लिए भी किया जा रहा है. कंपनी ने अभी इस बाइक के लॉन्च और बाकी चीज़ो के बारे मेंतो कुछ नहीं बताया है. लेकिन कंपनी इस बाइक को बनाने के लिए पिछले 17 साल यानी की साल 2006 से काम कर रही है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular