Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileबजाज की सबसे धाकड़ बाइक वो भी सबसे कम कीमत में, जानिए...

बजाज की सबसे धाकड़ बाइक वो भी सबसे कम कीमत में, जानिए फीचर्स

Bajaj CT100 Bike:  बाइक तो कई सारे है लेकिन कुछ बाइक सबसे हट के और अलग होती है. उन्ही में से एक है बजाज की बाइक. बजाज की बाइक का मार्केट में एक अलग दबदबा है. असल में बजाज CT 100 के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अब ये आपको बहुत कम कीमत में मिल जाएगा. असल में यह बाइक माइलेज के मामले में सबसे आगे है. इस बाइक में आपको फीचर्स से लेकर इंजन सब कुछ धाकड़ मिलेगा.चलिए आपको बताते है की आप इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन और माइलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक का माइलेज बेहद शानदार मिलने वाला है. असल में इसलिए लोगो द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है. बात अगर इसकी परफॉर्मेंस की करें तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है. इस बाइक का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.आपको इसमें 4 गियरबॉक्स वाला ट्रांसमिशन दिया गया है. असल में इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स

बात अगर इसमें मिलने वाले ब्रेकिंग फीचर्स की करें तो इसके सामने वाले पहिये में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. यही नहीं वहीं, इसके पीछे वाले व्हील में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है. सेफ्टी के आपको इसमें रियर में CBS फीचर मिलता है. आपको इसमें 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है. वहीं, पीछे की तरफ इसमें 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन मिलता है.

- Advertisement -

कीमत और कलर

बात अगर Bajaj CT100 बाइक में मिलने वाले कलर की करें तो आपको यह बाइक तीन रंग में मिलने वाला है. यही नहीं असल में Bajaj CT100 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53 696 रुपये है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular