Bajaj Pulsar NS200: ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों के सेक्शन में ऐसी कई सारी धाकड़ लुक्स वाली बाइक मौजूद है, जो युवा दिलों की धड़कनों को बढ़ा देती है. हर एक बाइक कंपनी अपनी शानदार फीचर्स वाली बाइक सॉलिड और धांसू इंजन के साथ पेश कर रही है. इसी कड़ी में बजाज कहा किसी से कम है. बजाज मोटर्स ने भी ला दी एक ऐसी फाड़ू और सॉलिड लुक वाली बाइक जो खासकर युवा के दिलों पर जादू करने वाली है.
इस बार बजाज ने अपनी नई Bajaj Pulsar NS200 बाइक को पेश कर सबको हैरान कर डाला है. इस बाइक का स्पोर्ट्स लुक न केवल युवा को अट्रैक्ट करेगा बल्कि इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी फाड़ू है. साथ ही अगर इसके इंजन की बात करी जाए तो इसका इंजन सीधे अपाचे को टक्कर देगा. कंपनी का तो ये भी कहना है की अबकी बार ये न्यू Bajaj Pulsar NS200 सीधी टक्कर TVS Apache को देने वाली है. आइए आपको पूरी डिटेल से जानकारी देते है Bajaj Pulsar NS200 बाइक के बारे में.
Bajaj Pulsar NS200 In Detail
आपको बता दें, इस न्यू Bajaj Pulsar NS200 में आपको सिंगल-पॉड हेडलाइट, 17 इंच के अलॉय व्हील, 3डी लोगो, अंडरबेली एग्जॉस्ट और LED टेललाइट, ABS ब्रेकिंग सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं दी जानी है.
Bajaj Pulsar NS200 Solid Engine
बात अगर इसमें मिलने वाले Bajaj Pulsar NS200 बाइक के इंजन की करें तो इसमें आपको 199.5 cc वाला BS6 टेक्नोलॉजी बेस इंजन मिलने वाला है. ये इंजन 24.13 bhp की पावर और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल के लिए 12L टैंक दिया गया है.
Bajaj Pulsar NS200 Price
कीमत की बात करें तो अभी फिलहाल ऑफिशियल तौर पर इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं है. अनुमान है की इस बाइक की कीमत लगभग 1,67,283 रुपए हो सकती है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.