नई दिल्ली: भारत के ऑटोमोबिल बाजार में पावरफुल लुक, बॉबर स्टाइल और अच्छे फीचर्स वाली बाइक में Royal Enfield का नाम सबसे पहले सबकी जुंवा में आता है जो अपनी दमदार मजबूती के साथ शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इस कपंनी की मोटरसाइकिल को चलाना हर युवा पंसद करता है। जिसके बीच रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकल शॉटगन 650 को पेश करने का एक बड़ा खुलासा किया है। जो जल्द ही नए दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है।  यदि आप इस बाइक को खरीदने का इंतजार कर रहे है तो जान लें Royal Enfield Shotgun 650 के लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में..

Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स की बात करें, तो इस नई मोटरसाइकल शॉटगवन 650 बॉबर में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगें। जिसमें इसकी लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और ऊंचाई 1105 एमएम है। जो हर हाइ के लोग राम से चला सकते है। इसके अलावा इसमें शॉटगन 650 का व्हीलबेस 1465 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 140 एमएम है। इस मोटरसाइकल की सीट हाइट 795 एमएम है। इस बाइक में आपको राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील, 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस जैसी खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं।

Shotgun 650 का इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 के इजंन के बारे में बात करें तो इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 46.3 एचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी सर्टिफाइड रेंज 22 kmpl तक की है।