जयपुर में स्थित Hop electric, जों की टू व्हीलर कंपनी है.यह अपना पहला मॉडल पेश करने जा रही है. जिसका नाम Hop OXO है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देख सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और गैजेट तैयार करने में जुटी हुई है. और यह न्यू इलेक्ट्रिक बाइक 140 किमी तक की रेंज देगी. और इसकी टॉप स्पीड 90कीमी प्रति घंटा है.इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर 999 मे प्रि- बुकिंग शुरू कर दी गई है.

जानिए खासियत

इसमे LED लाइट्स उपलब्ध है. इसका हेड लाइट का लुक पुरानी यामाहा जैसा है.इसके टीज़र से साफ पता चलता है कि, इसमें रियर हब मोटर उपलब्ध है.यह FZ,जैसी है. साथ ही इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा.

जानिए बैटरी और कीमत

इसमें डबल बैटरी सेटअप भी उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 80 से 90 तक रेंज देगी.फुल चार्जिंग पर यह 140 किमी तक रेंज देगी. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह ₹1.20लाख की होंगी. साथ ही, कंपनी बैटरी स्वीपिंग स्टेशन भी तैयार करने में जुटी हुई है. जहां बैटरी केवल 20 सेकंड में बदली जा सकती है.
[