नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कंपनी मारुति काफी लंबे समय से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है। इस कपंनी की कार को खरीदना हर की पसंद करता है। क्योकि छोटी फैमली से लेकर बड़ी फैमली के लिए यह कार विशवस्नीयता की पहचान बनी हुई है। इस कपंनी की कार में सबसे अधिक बिकने वाली कारें वैगनआर, स्विफ्ट और अल्टो है। यदि आप भी मारुति की कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
कंपनी अपनी इन कारों की बिक्री पर 64 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी टॉल बॉय हैचबैक पर 64,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं इसके 1-लीटर LXI और VXI ट्रिम्स मॉडल को लेते है तो इस पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 7 साल से कम या पुराने वाहनो पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जो आपके ले फायदेमंद वाला सौदा होगा।
Maruti Suzuki Swift
यदि आप मारुति सुजुकी के मारुति सुजुकी स्विफ्टको खरीदते है तो इसके VXI, Z, और Z+ जैसे टॉप- मॉडल पर 54,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही इसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं स्विफ्ट की LXI मॉडल पर 29,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
Maruti Suzuki Alto K10 and S-Presso
यदि आप मारुति सुजुकी के ऑल्टो के10 को खरीदते है तो इस पर LXI, VXI और VXI+ पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। दूसरी ओर, CNG वैरिएंट पर 15,000 रुपये तक की छूट और लगभग 15,000 रुपये की एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
Maruti Suzuki Celerio
यदि आप मारुति सुजुकी के सेलेरियो को खरीदते है इस कार पर कंपनी 44 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। हैचबैक एक्सचेंज ऑफर के तहत 25,000 रुपये का डिस्काउंट और लगभग 15,000 रुपये और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।
Maruti Suzuki Alto 800
यदि आप मारुति सुजुकी के ऑल्टो 800 को खरीदते है तो इस कार पर 38 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा, 15,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रहा है