नई दिल्ली। इन दिनों स्पोर्ट बाइक पर युवाओं का दिल फिदा है, इस बात का अंदाजा आप KTM RC 390 बाइक की बिक्री से लगा सकते हैं। फरवरी के महीने में इस बाइक की 800 से ज्यादा यूनिट बेची गई है। यदि आप भी इस शानदार बाइक को खरीने की सोच रहे हैं, लेकिन आपकी जेब पूरी पेमेंट करने से रोक रहा है, तो आप इस बाइक को डाउन पेमेंट स्कीम के साथ अपने घर ला सकते हैं। दरअसल कंपनी होली के अवसर पर इस बाइक के लिए फाइनेंस प्लान लाई है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे KTM RC 390 की ऑन रोड प्राइज़, और फीचर्स के साथ बाइक की माइलेज के बारे में।

KTM RC 390 बाइक के फ़ीचर्स

युवाओं के दिलों पर राज करने वाली बाइक KTM RC 390 के फीचर्स की बात करें, तो सबसे पहले इस बाइक के माइलेज को देखते हैं, ये बाइक 25.9 किलोमीटर प्रति लीटर चलती है, इस बाइक का इंजन 373.27 सीसी का है, और ये इंजन सिंगल सिलेंडर, Liquid Cooled है जो DOHC, FI Engine है। KTM RC 390 बाइक के संगल सिलेंडर इंजन से 9000 आरपीएम पर मैक्सिमम पावर 43.5 पीएस जनरेट होता है।

जो 7000 RPM पर 37nm का मैक्सिमम torque जनरेट करता है, यदि इस बाइक से लॉन्ग राइड पर जाना चाहते हैं तो इसकी टंकी में 13.7 लीटर पेट्रोल कैपेसिटी है। इस बाइक के फ्रंट  और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक का वजन 172 किलो ग्राम है।

KTM RC 390 बाइक के कलर

KTM RC 390 का दमदार इंजन 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में 6.50 सेकेंड का समय लेती है। यदि इस बाइक के ऑप्शन को देखें तो इसमें कंपनी दो कलर ऑप्शन दे रही है, पहला कलर ऑरेंज है तो दूसरा ब्लू मिलेगा।

KTM RC 390 की ऑन रोड प्राइज

इस शानदार बाइक की कीमत को देखें तो, KTM RC 390 की ऑन रोड कीमत दिल्ली में ₹3,13,922 कंपनीने रखा है इसके अलावा आरटीओ रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹25113है तो इंश्योरेंस के लिए 22,764 रुपये पे सकरने होंगे। ये सब मिला कर दिल्ली की सड़कों पर इस बाइक को चलाने के लिए आपको ₹3,61,799 खर्च करने होंगे।

KTM RC 390 बाइक को घर लाएं 36,000 रुपये डाउन पेमेंट दे कर

यदि आप इस बाइक को नगद खरीदने में असमर्थ हैं तो आप KTM RC 390 बाइक को डाउन पेमेंट दे कर अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको 36,000 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा, बाकी ₹325799 की रकम 36 महीनों के आसान किश्तों पर देने का ऑप्शन मिलता है। जिसके लिए 9.7 परसेंट वार्षिक ब्याज के हिसाब से ₹10,467 की हर महीने EMI बनेगी जिसके लिए 3 साल के लोन पर ₹51013 रुपये ज्यादा देना होगा।

KTM RC 390 बाइक का माइलेज

यदि आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपका पेट्रोल पर जो खर्चा आएगा उसे जोड़ने के लिए उदाहरण के तौर पर यदि आप प्रतिदिन 20 किलोमीटर बाइक चलाते हैं तो आपको महीने भर में ₹1924 रुपये आएगा।  और यदि आप इस बाइक को हरदिन 40 किलोमीटर चलाते हैं तो आपको महीने में 3847 रुपए खर्च करना होगा।